अजमेर

निजी पर सख्ती, सरकारी पर मेहरबानी

सरकारी अस्पतालों से निकलने वाले गंदे पानी का नहीं किया जा रहा ट्रीटमेंट50 बैड से अधिक के चिकित्सालय पर होता है यह नियम लागू राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जारी किए नोटिस

2 min read
निजी पर सख्ती, सरकारी पर मेहरबानी

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). सरकार की ओर से निजी और सरकारी चिकित्सालयों में दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। जिले के निजी चिकित्सालयों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सख्ती से लगवाए जाते हैं, लेकिन सरकारी में इस पर सख्ती का कहीं असर दिखाई नहीं देता है। जिले के एक भी सरकारी चिकित्सालय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। हालांकि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियत्रंण मंडल की ओर से समय-समय पर नोटिस दिए जाते हैं।

जिले में संचालित होने वाले 50 बैड से अधिक के सरकारी और राजकीय चिकित्सालयों के लिए नियमानुसार निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाकर साफ किया जाना आवश्यक है। इसके बाद उक्त पानी का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि पानी की बचत हो और उसका सदुपयोग भी होगा। इसके बावजूद यह नियम सिर्फ निजी चिकित्सालयों पर लागू हो रहा है।

ये भी पढ़ें

बीसलपुर को चाहिए औसत से ज्यादा बरसात, नहीं तो प्यासे रहेंगे जयपुर, अजमेर और टोंक

इसके अलावा जिले के एक भी राजकीय चिकित्सालय में एसटीपी सुविधा नहीं है, जिससे गंदे पानी को रिसाइकल कर उसका उपयोग किया जा सके। यह पानी नालियों में व्यर्थ ही बह रहा है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से सरकारी चिकित्सालयों में एसटीपी निर्माण के लिए नोटिस दिए जाते है। इसके बावजूद इसका निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।

इस संबंध में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल किशनगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी संजय कोठारी ने बताया कि जिले के सरकारी चिकित्सालयों से निकलने वाले पानी को एसटीपी के माध्यम से ट्रीट नहीं किया जा रहा है। प्लांट लगाने के लिए मंडल की ओर से नोटिस भी जारी किए गए है। वहीं राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ के पीएमओ डॉ. नरेश मित्तल ने बताया कि राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा हुआ है। इसके बजट के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा हुआ है।

इन चिकित्सालय में भी नहीं एसटीपी सुविधा

- राजकीय जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर।
- राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर।

- राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़।
- राजकीय चिकित्सालय केकड़ी।

यह होगा फायदा

हॉस्पिटल में हजारों लीटर पानी उपयोग होता है। इसमें से अधिकांश गंदे पानी के रूप में नालियों के माध्यम से बाहर निकलता है। गंदे पानी को एसटीपी के माध्यम से ट्रीट कर उस पानी का उपयोग पुन: किया जा सकता है। इस पानी का उपयोग बागवानी, धुलाई, शौचालय-मूत्रालय सहित कई कामों में लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

बिजली के तारों को छूने से ट्रक में बैठे चार लोग झुलसे

Published on:
14 May 2019 06:00 am
Also Read
View All

अगली खबर