
CBSE 12th Result: अजमेर में चमके होनहारों ने पत्रिका कार्यालय में मनाया जश्न
अजमेर.
सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को अचानक जारी कर दिया गया। रिजल्ट में देशभर के होनहारों के साथ अजमेर के होनहार भी खूब चमके। कई होनहारों ने 95 प्लस अंक हासिल कर सफलता का परचम फहराया। अव्वल रहे अजमेर शहर के होनहार विद्यार्थियों ने पत्रिका कार्यालय पहुंचकर खुशियां मनाई। विद्यार्थियों का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर होनहारों ने अपने अनुभव शेयर किए और सफलता का मूल मंत्र भी बताया।
इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन
मयूर स्कूल
जीनल जैन (97.4)
माता-पिता का नाम-दिनेश और राखी जैन
चकोरी अग्रवाल (97.2)
माता-पिता का नाम-विवेक-चांदनी अग्रवाल
राधिका टाक (97.2)
माता-पिता का नाम-नरेंद्र और अलका पंवार
पायल तोषनीवाल (96.8)
माता-पिता का नाम-ओमप्रकाश-सरोज तोषनीवाल
यशवद्र्धन सिंह शेखावत (96.0)
माता-पिता का नाम-गिरवरसिंह और मनोज कंवर
अक्षिता तोषनीवाल (96.0)
माता-पिता का नाम-डॉ. पंकज और पूनम तोषनीवाल
भविका आहूजा (96.0)
माता-पिता का नाम-अनूप और इन्दु आहूजा
अश्विता जोशी (96.0)
माता-पिता का नाम-जुगलकिशोर और संगीता जोशी
वैदेही छापरवाल (95.6)
माता-पिता का नाम-ललित कुमार और कांता देवी
सेंट स्टीवंज स्कूल
शिवम चौधरी-95.40
माता-पिता का नाम- स्व.मनोज और वंदना चौधरी
सलोनी यादव-96.00
माता-पिता का नाम-जयप्रकाश-नैना यादव
रुद्राक्ष जोशी
माता-पिता का नाम-संजय-कल्पना पाराशर
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल
माधव हेड़ा (95)
पायल कंवल-(96)
मानव विजयवर्गीय (95)
मेयो कॉलेज
वैभव अग्रवाल (95.3), विदनेश गोयल (95.3), माधव बाहेती (96.3)
क्विन मैरीज गल्र्स स्कूल
किरण रूपचंदानी (96)
माता पिता का नाम- जयकुमार रूपचंदानी
खुशी रामनानी (94.8)
माता पिता का नाम- ईश्वरदास-पूजा रामनानी
ऑल सेन्टस
नफीसा हुसैन (94.8)
माता पिता का नाम- हुसैनी इनायत-जरीना हुसैन
Published on:
02 May 2019 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
