21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sub Inspector Exam: सब इंस्पेक्टर भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम जारी

20 हजार 359 भ्यर्थियों को पात्रता की शर्त पर अस्थाई रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc sub inspector recruitment exam

rpsc sub inspector recruitment exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ माक्र्स जारी कर दिए हैं।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने 13 से 15 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के तहत लिखित परीक्षा कराई थी। आयोग ने टीएसपी क्षेत्र के 1572 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 18,787 अभ्यर्थियों को पात्रता की शर्त पर अस्थाई रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है। आयोग ने अनुचित साधन अपनाने के कारण 9 और प्रशासनिक कारणों से 8 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर रखे हैं। जबकि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने से 5 अभ्यर्थियों के परिणाम सील्ड कवर रखे गए हैं।

मालूम हो कि 859 पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख 97 हजार 030 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। तीनों दिन प्रथम सत्र में 3 लाख 83 हजार 728 तथा द्वितीय सत्र में 3 लाख 83 हजार 235 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में 4 लाख 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी।

यह रहे कट ऑफ माक्र्स (आयोग के अनुसार)
पुरुष पद: सामान्य टीएसपी (सामान्य)-168.20, एससी टीएसपी (सामान्य)-168.20,एसटी टीएसपी (सामान्य)-155.06
महिला पद: सामान्य टीएसपी (सामान्य)-159.05, एसटी टीएसपी (सामान्य)-155.06
कट ऑफ नॉन टीएसपी क्षेत्र (पुरुष)
सामान्य-233.29
ईडब्ल्यूएस-233.29
एससी-216.96
एसटी-207.25
ओबीसी-233.29
एमबीसी-233.29
सहरिया-217.24
कट ऑफ नॉन टीएसपी क्षेत्र (महिला)
सामान्य-205.40
ईडब्ल्यूएस-205.40
एससी-185.23
एसटी-187.23
ओबीसी-233.29
एमबीसी-205.40
सहरिया-198.94

ऑनलाइन प्रवेश आवेदन 1 तक

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही एडवांस डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 1 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के साथ 300 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा। विद्यार्थी ई-मित्र अथवा अपने पर्सनल कंप्यूटर से भी फॉर्म भर सकेंगे। उन्हें विभिन्न डिजिटल मोड से ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होगी।