15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sub inspector result: राजस्थान पुलिस को मिलेंगे 859 सब इंस्पेक्टर, देखें रिजल्ट

राजस्थान पुलिस को 859 नए उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर मिल जाएंगे। इसके साथ ही आयोग स्तर पर सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है।

2 min read
Google source verification
Sub inspector result: RPSC announce sub inspector result

Sub inspector result: RPSC announce sub inspector result

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमाण्डर भर्ती- 2021 का परिणाम गुरुवार शाम जारी कर दिया। इससे राजस्थान पुलिस को 859 नए उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर मिल जाएंगे। इसके साथ ही आयोग स्तर पर सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग ने 23 जनवरी से 30 मई तक सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के साक्षात्कार कराए। राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 23 के अनुसार परिणाम जारी किया गया है। इसमें सब इंस्पेक्टर पुलिस (एपी), उप निरीक्षक पुलिस (आरएएसी), उप निरीक्षक पुलिस (एमबीसी) और प्लाटून कमांडर (आरएसी) की टीएसपी सूची में 319 तथा 3094 अभ्यर्थियों की संयुक्त सूची शामिल है।

रोल नंबर 930147 राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिका के अध्यधीन रहेगा। इसी तरह 350062 और 757699 के परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट में पारित अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेंगे। दोनों अभ्यर्थी न्यूनतम अंक प्राप्त करने में असफल रहे हैं। यह परिणाम शंकरलाल बनाम राज्य और अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेंगे। पात्र अभ्यर्थियों के नाम पुलिस महानिदेशक को अभिस्तावित किए जाएंगे।

यह हैं पद

उपनिरीक्षक (एपी) के 746, उपनिरीक्षक (आई.बी.) के 64 और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 38 और उप निरीक्षक एमबीसी के 11 पद (कुल 859)

यूं चला अब तक सफर

9 फरवरी से 23 जून 2021- ऑनलाइन भरवाए फॉर्म

13 से 15 सितंबर 2021 - कराई लिखित परीक्षा

24 दिसंबर 2021-20 हजार 359 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के पात्र

11 अप्रेल 2022- 3293 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र

23 जनवरी से 30 मई तक कराए साक्षात्कार

विचारित सूची में 71 अभ्यर्थी शामिल

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तहत हिंदी की विचारित सूची जारी की है। इसमें 71 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए शामिल किया गया है। आयोग से जारी सूचना के अनुसार सूची चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के लिए है। यह चयन अथवा वरीयता सूची नहीं है। राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन होने के कारण रोल नंबर 949542 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है।