6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

प्रदेश में ऐसी नगर पालिका जहां नौ वोट मिलते ही बन जाएंगे पार्षद

वार्ड 8 व 9 में सबसे कम महज 16 व 17 मतदाता सर्वाधिक 114 मतदाता वार्ड 20 में

Google source verification

हिमांशु धवल

अजमेर. नसीराबाद नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद बनने के लिए महज 9 वोट की आवश्यकता होगी। यह बात सुनने में जरूर अजीब लगेगी, लेकिन यह बात सत्य है। नसीराबाद में नगर पालिका चुनाव की तैयारी जोरों पर है। नवगठित नसीराबाद नगर पालिका के पहली बार चुनाव होंगे। नगर पालिका क्षेत्र में 20 वार्ड बनाए गए है। इसमें वर्तमान में 957 मतदाता है। इसके तहत वार्ड 8 और 9 में महज 16 व 17 मतदाता है। इन दोनों वार्ड में जिस भी प्रत्याशी को 9 वोट मिल जाएंगे वह विजयी घोषित हो जाएगा। इसके चलते लोगों ने दौड़-धूप तेज कर दी है। कई उम्मीदवार स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के मुखिया को आवेदन दे रहे हैं, तो कुछ टिकट पाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे है। उल्लेखनीय है कि भाजपा राज में नसीराबाद नगर पालिका की घोषणा की थी। इसके चलते सिर्फ हाउसिंग बोर्ड एरिया को ही नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां कैटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र अलग है।

नगर पालिका में मतदाताओं की स्थिति

नगर पालिका के वार्ड एक में 60 मतदाता हैं। इसी प्रकार 2 में 37, 3 में 71, 4 में 33, 5 में 54, 6 में 20, 7 में 24, 8 में 16, 9 में 17, 10 में 31, 11 में 63, 12 में 72, 13 में 31, 14 में 35, 15 में 32, 16 में 38, 17 में 78, 18 में 64, 19 में 67 और 20 में 114 मतदाता शामिल है।

आवेदनों की जांच जारी

नगर पालिका चुनाव के लिए पूरक मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। नाम जुड़वाने के लिए 99 लोगों ने और दो ने संशोधन के लिए आवेदन किया है। वर्तमान में उन आवेदनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद सही पाए जाने वाले मतदाताओं के नाम पूरक सूची में जोडें जाएंगे। ऐसे में मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक होने की उम्मीद है।

इनका कहना है…

नगर पालिका की पूरक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। उनकी जांच की जा रही है। आगामी एक-दो दिनों में जुडऩ़े लायक नाम फाइनल हो जाएंगे।
– राकेश कुमार गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़