
pooja gaitonde
अजमेर.
एस.एम. लोढा फाउन्डेशन और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें गायिका पूजा गाईतोन्डे सूफी संगीत और गजल का जादू बिखेरेंगी।
एस.एम. लोढा फाउन्डेशन की निदेशक पुष्पा लोढा और समिल लोढा ने बताया कि 20 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें गायिका पूजा गाईतोन्डे सूफी संगीत और गजल पेश करेंगी। कार्यक्रम में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने भी सहयोग दिया है। समारोह में इस बार विशेष ‘लोढा लेगेसी बुक ’ का विमोचन भी किया जाएगा।
पूजा गाईतोन्डे....एक परिचय
पूजा गाईतोन्डे ख्यातनाम सूफी संगीत और गजल गायिका हैं। उन्हें महाराष्ट्र सरकार सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार प्रदान कर चुकी हैं। उस्ताद मासूम सैयद खान उनके गुरू रहे हैं। वे आगरा घराने के नामचीन शास्त्रीय गायक पंडित एस.सी. आर. भट्ट और राजा उपसानी, सुनीति गांगुली से भी संगीत की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं। वे खुसरो कबीर फेस्टिवल मुम्बई, जहां ए खुसरो दिल्ली, उदयपुर फेस्टिवल, हैदराबाद आर्ट फेस्टिवल, छत्तीसगढ़ के राजरप्पा फेस्टिवल सहित ढाका और अन्य जगह कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं।
सामाजिक कार्यों में अग्रणीय लोढा परिवार
शहर का प्रख्यात लोढा परिवार व्यवसाय जगत के अलावा सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणीय रहा है। एस.एम. लोढा फाउन्डेशन की स्थापना भी इसी उद्धेश्य से की गई है। स्व. एस. एम. लोढा ने मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी। वे मेयो में पढऩे वाले (गैर राजपरिवार) के पहले विद्यार्थी भी थे। वे व्यापारिक कौशल के अलावा सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणीय रहते थे। उनकी चारों बेटियां परिवार की विरासत को बखूबी संभाले हुए हैं। विशेष तौर पर तैयार लोढा लेगेसी बुक में परिवार की विभिन्न पीढिय़ों, इतिहास, विरासत और अन्य स्मृतियों को बखूबी सहेजा गया है।
Published on:
19 Oct 2018 06:34 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
