फाइनेंस कम्पनी के संचालकों से परेशान एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति के नाम पत्र देकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
नारीशाला के निकट आकाश विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार बिंदवाल ने पत्र में बताया कि कचहरी रोड स्थित फाइनेंस कम्पनी के संचालक गजेंद्र, विजेंद्र और रविंद्र श्रीवास्तव उसे परेशान कर रहे हैं। कम्पनी संचालकों ने सिक्योरिटी राशि के बतौर चेक लिए थे। इसके अलावा संचालक शहर में कई लोगों से खाली चेक लेकर दुरुपयोग कर रहे हैं। साथ ही झूठे मुकदमे दर्ज कराकर शोषण किया जा रहा है। बिंदवाल ने बताया कि क्लाक टावर थाना पुलिस में कम्पनी संचालकों के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं। उसने विभिन्न पुलिस थानों में फाइनेंस कम्पनी संचालकों के खिलाफ शिकायत दी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिंदवाल ने पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति के नाम सौंपे पत्र में फाइनेंस कम्पनी संचालकों से परेशान होकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।