
summer in ajmer
अजमेर.
वैशाख में जमकर आग बरस रही है। झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से आम जनजीवन पर असर दिख रहा है। शुक्रवार को सुबह से गर्माहट बनी हुई है। अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दो दिन में पारे में 5.4 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। मौसम के मिजाज को देखते हुए गर्मी की प्रचंडता और बढऩे की उम्मीद है।
सुबह सूरज निकलने से पहले मौसम सामान्य रहा। अब धीरे-धीरे गर्माहट बढ़ रही है। कफ्र्यू के कारण लोग सिर्फ आवश्यक कामकाज के लिए बाहर निकल रहे हैं। पिछले 10 दिन से गर्मी के आगे पंखों और कूलर से भी खास राहत नहीं मिल रही है। हवा में घुली गर्माहट और धूप जमकर सता रही है । न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
तापमान पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर
जाते अप्रेल में पारे का ग्राफ 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। बीते दिनों बादल छितराने के बावजूद गर्मी की प्रचंडता कायम है। हालांकि अप्रेल अंत सर्वाधिक तापमान साल 2017 में 25 अप्रेल को रहा था। इस दिन अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रहा था।
अंधड़ और बरसात का मौसम
वैशाख और जेठ महीने में चक्रवाती परिसंचार और पश्चिम विक्षोभ में कम दबाव के चलते बरसात भी होती रही है। ऐसा नहीं हुआ तो पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है। बरसात होने और अंधड़ चलने से ही पारे पर कुछ अंकुश लगता है।
पिछले दिनों में तापमान
25 अप्रेल-38.0
26 अप्रेल-40.4
27 अप्रेल-41.2
28 अप्रेल-42.4
29 अप्रेल-42.0
30 अप्रेल-42.0
Published on:
30 Apr 2021 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
