23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू: जोधपुर एवं जयपुर में कहर ज्यादा, अजमेर-भरपुत में कम

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
swine flue cases

swine flue cases

चन्द्रप्रकाश जोशी/अजमेर.

प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जुटा हुआ है। स्वाइन फ्लू से सबसे प्रभावित संभाग के मामले में जोधपुर एवं जयपुर संभाग हैं। स्वाइन फ्लू से दम तोडऩे वालों में भी जोधपुर संभाग का नाम अग्रणी है। उधर, भरतपुर एवं अजमेर संभाग की स्थिति कुछ अच्छी है। भरतपुर संभाग में स्वाइन फ्लू से एक भी मौत नहीं हुई जबकि अजमेर में एक ने दम तोड़ा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी माह में स्वाइन फ्लू का असर वैसे तो सभी संभागों में हैं मगर भरतपुर संभाग में अब तक मात्र 9 स्वाइन फ्लू को रोगी चिह्नित हुए मगर किसी भी जान नहीं गई। वहीं अजमेर संभाग में 46 पॉजीटिव के साथ एक की मौत हुई है। मगर जोधपुर एवं जयपुर संभाग में पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा क्रमश:812 एवं 344 तक पहुंच गया है। विभाग के 30 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में 9207 स्वाइन फ्लू के संदिग्ध चिह्नित हो चुके हैं, इनमें से 2045 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है एवं 76 की मौत हो चुकी है।

यह है सातों संभाग की स्थिति
संभाग नमूनों की जांच पॉजीटिव नेगेटिव मौत
भरतपुर 119 11 103 0
अजमेर 322 46 276 1
कोटा 365 65 245 3
उदयपुर 332 118 202 6
बीकानेर 606 104 484 7
जयपुर 3729 872 2650 4
जोधपुर 1175 344 791 22

बांसवाड़ा में स्वाइन फ्लू का नहीं साया
उदयपुर संभाग का बांसवाड़ा जिला एक मात्र ऐसा जिला है जहां इस वर्ष जनवरी माह में बुधवार तक एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। यहां एक मात्र स्वाइन फ्लू संदिग्ध रोगी मिला मगर उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई।


स्वाइन फ्लू रोकथाम के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बच्चों में स्वाइन फ्लू बचाव के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा है। -डॉ.रवि माथुर, एडि़शनल डायरेक्टर (ग्रामीण स्वास्थ्य) जयपुर