
राष्ट्रीय व राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा : सभी जिला मुख्यालयों पर 13 व 20 दिसम्बर को आयोजन
ajmer अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 13 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। सभी विद्यालय प्रधान उन्हें डाउनलोड कर हार्डकॉपी प्रमाणीकरण पश्चात परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। इसी तरह 20 दिसम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 दिसम्बर से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
8 तक हो सकेंगे संशोधन
बोर्ड सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों में परीक्षार्थी के माता-पिता के नाम, जन्मतिथि में संशोधन तथा सोशल केटेगरी में किसी प्रकार का परिवर्तन होने पर शाला प्रधान के जरिए निशुल्क ऑनलाइन संशोधन 4 से 8 दिसम्बर के बीच कराए जा सकेंगे। सोशल केटेगरी में संशोधन के लिए निर्धारित प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
जारी किए हैल्प लाइन नंबर
प्रवेश पत्र डाउनलोड संबंधी समस्या के निराकरण के लिए बोर्ड के दूरभाष नम्बर 0145-2632865,2627454 पर तथा अन्य सहायता को लेकर परीक्षा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0145-2632866, 2632867, 2632868, 2425770 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
03 Dec 2020 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
