
Mahatma gandhi
शरारती तत्व भारतीय मुद्रा पर अंकित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र से भी छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। इससे न केवल राष्ट्रपिता का अपमान हो रहा है बल्कि भारतीय मुद्रा को भी विरूपित किया जा रहा है। अजमेर में 10-10 रुपए के दो नोट ऐसे भी देखने में आए जिसमें शरारती तत्वों ने बापू के चित्र को विरूपित कर उपहास बनाया।
एक नोट में पेन से खुराफात कर बापू के चित्र को सर्दी में जाकेट ओढ़ा हुआ तथा दूसरे में टोपी, फे्रंच कट दाढ़ी, कलम बढ़ी हुई तथा सेंडो बनियान पहना हुआ चित्रित किया गया है। शरारती तत्वों की यह करतूत यह बताने के लिए काफी है कि वे देश के स्वाधीनता के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता को कितना मान देते हैं और भारतीय मुद्रा के लिए उनके दिलों में कितना सम्मान है।
Published on:
21 Jul 2016 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
