
रोगी को लेकर जा रहे थे अस्पताल,एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
ब्यावर (अजमेर). विधाता की लीला को कोई नहीं जान सकता। कभी किसी की जान बचती है तो कभी जीवनभर आहत करने वाला हादसा हो जाता है। ऐसा ही गुरुवार शाम अजमेर जिले के ब्यावर-जवाजा राजमार्ग पर देवाता चौराहा समीप हुआ।
ट्रक व जीप भिड़न्त में जीप सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत व पांच जने गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना में वह रोगी भी दुनिया से चल बसा जिसके सीने में दर्द होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। पांच घायलों को अमृतकौर चिकित्सालय, ब्यावर लाया गया,जहांं से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर कर दिया।
जवाजा थाना पुलिस के अनुसार बनिया रेल सोनियाना निवासी वस्तु सिंह के गुरुवार देर शाम सीने में दर्द हुआ था। परिजन एक निजी वाहन में वस्तुसिंह को लेकर ब्यावर के लिए रवाना हुए थे।
जीप का संतुलन बिगड़ा और...
देवाता चौराहा समीप सडक़ पर किसी मवेशी के आने पर जीप का संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान सामने से आएटैंकर से जीप की भिड़न्त हो गई। हादसे में जीप सवार वस्तु सिंह, टील सिंह, लाल सिंह की मृत्यु हो गई। साथ में ईश्वर सिंह, गणपत सिंह, मोहन सिंह, जसराज और तेजभान गंभीर घायल हो गए।
इनमें से गणपतसिंह व तेजभान की हालत चिंताजनक होने पर जिला मुख्यालय अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का ब्यावर के अस्पताल में उपचार जारी है। जवाजा थाना पुलिस के एएसआई किशनसिंह ने अमृतकौर चिकित्सालय पहुुंच घायलों से घटना की जानकारी ली।
Published on:
31 May 2019 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
