20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

बच्ची के इलाज का झांसा देकर हड़पा था सोना व रकम, दरगाह थाने में मामला दर्ज  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Nov 19, 2022

Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,Crime news-सोना हड़पने का आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

अजमेर. सोने के पानी से नहाने का झांसा देकर 19 तोला सोना उड़ाने वाले तांत्रिक को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गत दिनों अदालत में सरेंडर किया था। जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी को अब प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

थानाप्रभारी अमरसिंह भाटी ने बताया कि जून में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे कथित तांत्रिक दिल्ली लाल कुआं ,रोदग्रान चांदबावड़ी हाल जैतपुर मद्रासी कॉलोनी निवासी असलम परवेज(55) को सेन्ट्रल जेल से 18 नवम्बर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस आरोपी से ठगी का सोना व रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

यह है मामला
अन्दर कोर्ट निवासी मुनव्वर अली ने जून 2022 में रिपोर्ट दी कि अप्रेल में रमजान माह में दरगाह शरीफ में उसकी मुलाकात असलम परवेज गली नगीना वाली रोड गरन दिल्ली हाल संचेती यात्री निवास मदार गेट से हुई। मुलाकात के बाद परवेज का उसके मेरे घर पर आना-जाना होता था। वह खुद के कब्जे में जिनो का होना भी बताता था तथा बीमारी का रूहानी इलाज करना बताता था। उसके मामा जी की पोती कई साल से बीमार हैं। उसके इलाज के लिए उसने दो बार में 32 हजार और फिर इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान ही 40 हजार ओर ले लिए। कुछ सामान मंगवाने के बाद उनसे पुराने सोने को पानाी में डालकर नहाने का उपचार बताया। उसने बच्ची के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को सोना पानी में डालकर नहाने की सलाह दी। पीडि़त ने 3 परिवार ने करीबन 19 तोला सोना उसे दिया। तीनों अलग-अलग पुडिया बांधकर दे दी और 21 दिन नहाने को कहा। पुडिया खोलकर देखी तो उसमें सारा सोना गायब था। इसके बाद सोना वापस लौटा का वादा कर रहे है।