26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taragarh Urs: मीरा साहब की दरगाह में 5 फरवरी को चढ़ेगा झंडा

तारागढ़ स्थित हजरत मीरा सैयद हुसैन खिंगसवार के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
मीरा साहब की दरगाह में 5 फरवरी  को चढ़ेगा झंडा

मीरा साहब की दरगाह में 5 फरवरी को चढ़ेगा झंडा

तारागढ़ स्थित हजरत मीरा सैयद हुसैन खिंगसवार के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है। बुलंद दरवाजे पर 5 फरवरी पर चढ़ाया जाएगा।

गद्दीनशीन सैयद रब नवाज जाफरी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार हजरत मीरा सैयद हुसैन खिंगसवार का उर्स फरवरी में होगा। 13 रजब यानि 5 फरवरी को शाम 5 बजे बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म होगी। इसक बाद 16 रजब को शाम 4 बजे मजार शरीफ पर मेहंदी पेश करने के अलावा गुस्ल की रस्म होगी।

9 फरवरी यानि 17 रजब को महफिल-ए-समां होगी। 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे कुल की रस्म होगी।मालूम हो कि इसमें परम्परानुसार जायरीन मजार शरीफ पर बांधा गया सवा मन कलावा और मेहन्दी को लूटा जाता है।

पढ़ें यह खबर भी: एलिवेटेड रोड पर लगा जाम, वाहनों की लगी कतार

अजमेर. एलिवेटेड ब्रिज की एक भुजा पर सोमवार शाम छह बजे आवागमन बंद होने के कुछ मिनट पहले वाहनों की लंबी कतार नजर आई। इस दौरान दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दरअसल भुजा पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से यहां से गुजरने वाले यातायात को छह बजे बंद करने के चलते लोग जल्दबाजी में एलिवेटेड से उतरना चाहते हैं। इस आपाधापी में यहां जाम लगना आम हो गया है।

पुराने लोक सेवा आयोग भवन के सामने से एलिवेटेड रोड से सरकारी कर्मचारियों को घर लौटने की जल्दी होती है। इसी दौरान यहां उतरने वाले लोगों की भी जल्दबाजी रहती है। इन्हीं कारणों के चलते सोमवार शाम भी यहां जाम लग गया। यातायात में एक एंबुलेंस भी अटक गई। काफी देर बाद यातायात सामान्य हो सका।

मिन्नत करते हैं लोग

शाम 6 बजे लोग एलिवेटेड ब्रिज पर माण्डिट्रल ब्रिज की तरफ जाने के लिए वहां मौजूद ठेकेदार के कारिंदों से मिन्नत करते दिखे। कई बार उन्हें जाने के लिए रास्ता दे देने से जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार विवाद की िस्थति भी बन जाती है।