
Ajmer Discom : डिस्कॉम एमडी
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम की फ्रैंचायजी टाटा पावर Tata Power कम्पनी के कारिदों ने अजमेर डिस्कॉम ajmer Discom MDके प्रबंध निदेशक को भी नहीं बख्शा। 25 दिन पहले बिल bill जमा होने के बावजूद टाटा पावर के कर्मचारी डिस्कॉम एमडी वी.एस.भाटी के घर विद्युत कनेक्शन electrical connections काटने पहुंचने गए। जबकि उनका बिल पहले ही जमा करवाया जा चुका। इस दौरान भाटी के निवास पर वहां काम करने वाले कर्मचारियों से अभ्रदता का आरोप भी लगा है। हालांकि टाटा पावर ने मामले में कुछ गलतफहमी होना बताया है।
यूं चला घटनाक्रम
प्रबन्ध निदेशक भाटी के घर के बिजली का बिल जमा होने के बावजूद उन्हें बकायादार बताते हुए टाटा पावर की टीम बुधवार को विद्युत कनेक्शन काटने के लिए उनके वैशाली नगर सागर विहार स्थित घर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भाटी के परिजन व वहां मौजूद विद्युत निगम के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो टाटा पावर के कार्मिक अभद्रता पर उतर गए। प्रबन्ध निदेशक का निवास होना बताने के बावजूद टाटा पावर के कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुए। एमडी के घर हुए इस वाकये से आम उपभोक्ताओं के साथ टाटा पावर के कर्मचारियों के व्यवहार का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
..किसी का भी घर हो, कनेक्शन तो काटेंगे
बताया जा रहा है कि कार्मिकों ने साफ कहा कि घर किसी का भी हो, कनेक्शन तो कटेगा। भाटी के परिजन ने 7 सितम्बर को ही बिल जमा कराए जाने की रसीद टाटा पावर के कार्मिकों को दिखाई और मामले की जानकारी एमडी के टीए (तकनीकी सहायक) को दी। टीए का फोन आने के बाद टीम वहां से लौटी।एमडी के घर हुए इस वाकये के साथ ही शहर में आम उपभोक्ताओं के साथ होने वाले टाटा पावर के व्यवहार का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।टाटा पावर ने दी सफाई
इस मामले में टाटा पावर की ओर से भेजे गए अपने पक्ष में कहा गया है कि कुछ सोशल मीडिया पर डिस्कॉम एमडी के निवास का विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने एवं टीम द्वारा अभद्रता करने की खबरें प्रसारित की जा रही है। यह गलत है, प्रबन्ध निदेशक के घर टाटा पावर की कोई भी टीम विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने के लिए नहीं भेजी गई। वहां पर टाटा पावर की आउटसोर्स कम्पनी के कर्मचारी विद्युत कम्पलेंट ठीक करने गए थे। यदि उन कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता की गई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घर पर एमडी के कर्मचारियों से दुव्र्यवहार का आरोप
7 सितम्बर को ही जमा हो गया था बिलएमडी के घर पर शिवांस भाटी के नाम से घरेलू कनेक्शन (के नम्बर 11041001976/800000078656) है। टाटा पावर द्वारा 2 जुलाई से1अगस्त की अवधि का 31 दिन का 3690 रुपए का बिल 12 अगस्त को जारी किया। बिल भुगतान की अंतिम तिथि 29 अगस्त निधारित की गई। इसके बाद बिल जमा करवाने पर 3750.31 रुपए की राशि जमा करनी पड़ती। लेट पेमेंट के साथ यह बिल 7 सितम्बर को दोपहर3.12 बजे टाटा पावर के वैशाली नगर काउंटर पर जमा करवाया गया। इसकी रसीद टाटा पावर द्वारा दी गई। इसके बावजूद टाटा पावर के कार्मिक 30 सितम्बर को बिल बकाए व कनेक्शन काटने का नोटिस लेकर एमडी के घर पहुंचे और परिजनों को नोटिस थमा दिया।
इनका कहना है
मेरे घर का बिल जमा होने के बावजूद बुधवार को टाटा पावर की टीम घर पर कनेक्शन काटने का नोटिस लेकर आ गई। परिजन ने कहा कि बिल जमा है, इसके बावजूद टाटा पावर के लोगों ने कनेक्शन काटने की बात की, उन्हें बिल जमा की रसीद दिखा दी गई। घर पर मौजूद स्टाफ ने कहा कि यह एमडी का घर है तो उन्होनें कहा कि किसी का भी घर हो। टाटा का नोटिस मेरे पास है। बिल जमा होने के बावजूद नोटिस क्यों भेजा, इस मामले में टाटा पावर के हाईलेवल ऑफिसर से बात करूंगा।
वी.एस.भाटी, एमडी,अजमेर डिस्कॉम
कोई कन्फ्यूजन है। कनेक्शन काटने नहीं गए थे। एमडी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जाएंगे, कौन गया था। टाटा पावर ने कोई डिस्कनेक्शन ऑर्डर जारी नहीं किया है।
गजानन काले,सीईओ, टाटा पावर अजमेर
Published on:
03 Oct 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
