
Tataloo gang-खाते में रकम डालने के नाम पर टटलू गिरोह ने लगाई एक लाख की चपत
अजमेर. हरियाणा के नूह का टटलू काट गिरोह ठगी के लिए नित नए हथकंडे अपना रहा है। अब तक बैंक से रकम उड़ाने वाले ठग ने खाते में रकम डालने के नाम पर एक व्यक्ति को उसके दोस्त के जरिए एक लाख रुपए की चपत लगा दी। वारदात के बाद पीडि़त ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रारंभिक पड़ताल में रकम हरियाणा के नूह में पेट्रोल पम्प व्यवसायी के खाते में ट्रांसफर की गई है।
मीरशाह अली कॉलोनी ई-9 निवासी शैलेन्द्र मेड़तिया ने बताया कि उसे 9 अक्टूबर को कॉल आया। कॉलर ने उसे खाते में बीस हजार रुपए डालने की बात कही। आवाज से उसका मित्र प्रतीत हुआ तो उसने उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की। उसने अपने मित्र प्रणय के नम्बर दे दिए। कॉलर ने उसको कॉल कर उसका पेटीएम नम्बर ले लिया। पेटीएम पर क्यूआर कोड आए, जिसे कॉलर ने रिसीव करने की बात कही तो उसके मित्र प्रणय ने उसके कहने पर रिसीव कर दिए। तभी प्रणय के मोबाइल पर खाते से पांच मर्तबा में 20-20 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए। खाते से रकम निकासी का उसको पता चला वह सिविल लाइंस थाने पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
क्यूआर कोड से निकली रकम
मेड़तिया ने बताया कि प्रणय जयपुर निवासी है। अजमेर में जॉब करता है। उसके कहने पर प्रणय ने पेटीएम नम्बर दिए और उसके मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को डाउन लोड कर लिया। इसके बाद उसके खाते से कुल एक लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। गौरतलब है कि टटलू काट गिरोह हरियाणा के नूह, राजस्थान के अलवर व भरतपुर जिले में सक्रिय है।
पत्रिका ने चेताया
पत्रिका ने टटलू काट गिरोह के ऑन लाइन ठगी की बढ़ती वारदातों के लिए पूर्व में भी चेताया था। गिरोह लगातार लोगों को बातों में फांस कर नित नए पैंतरे अपनाकर ऑन लाइन ठगी का शिकार बना रहा है। ठग अजमेर में रोजाना एक-दो लोगों को शिकार बनाते हैं।
Published on:
14 Oct 2019 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
