
कर भवन क्षतिग्रस्त, नहीं ले रहे सुध
अजमेर. टोडरमल मार्ग िस्थत कर भवन की सुध नहीं ली जा रही। कुछ माह पहले यहां टाइल्स व प्लास्टर गिरने की घटना के बाद इसे मरम्मत करने या जर्जर घोषित करने की कवायद चली। बाद में सुरक्षा कमेटी के निरीक्षण के बाद फिलहाल इसकी मरम्मत का निर्णय किया गया, लेकिन तीन माह बाद भी इसकी अनदेखी की जा रही है।
कर भवन के बेसमेंट में पानी भरने की समस्या बरसों पुरानी है। कुछ समय पूर्व टाइल्स व प्लास्टर उखड़कर मुख्य द्वार के सामने गिर गया। गनीमत रही कि नीचे कोई वाहन या लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इसकी सूचना संभागीय आयुक्त व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी गई। विभाग को एस्टीमेट बनाकर देना है, ताकि बजट मंजूरी करवाकर इसकी मरम्मत की जा सके।
वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) आर. पी. वर्मा ने बताया कि सानिवि के अभियंताओं को कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन एस्टीमेट बनाकर नहीं दिया जा रहा। इससे काम अटका पड़ा है। मरम्मत का कार्य तभी शुरू हो पाएगा जब एस्टीमेट मिलेगा। इसके बाद बजट स्वीकृति कराई जाएगी।
परीक्षा से वंचित रह गए अभ्यर्थी, वाहनों का लगा जाम
समान पात्रता परीक्षा :
- अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्र का समय पहले गेट बंद करने का लगाया आरोप
- एक नाम से दो स्कूल होने से असमंजस में रहे अभ्यर्थी
अजमेर. शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। एक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। अभ्यर्थियों ने एक ही नाम से दो स्कूल होने में असमंजस में कुछ देरी से पहुंचना बताया, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर को भी शिकायत की गई, जबकि परीक्षा के बाद शहर में कई जगह जाम के हालात बन गए।
अजमेर में समान परीक्षा (सीईटी) के शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मगर क्वीन मैरी स्कूल परीक्षा केन्द्र के बाहर करीब 15-20 अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने बताया कि एक ही नाम से दो स्कूल संचालन के चलते असमंजस में दूसरे स्कूल पहुंच गए थे। वहीं से जानकारी मिलने पर संबंधित स्कूल के परीक्षा केन्द्र पहुंचे तब तक गेट बंद कर दिया गया। अभ्यर्थी आरती राठौड़, दाउद, आकाश ने बताया कि करीब 20 अभ्यर्थी केन्द्र पर 10 मिनट देरी से पहुंचे, इससे पहले इसी नाम से अन्य स्कूल में पहुंच गए थे। यहां से आने में कुछ ही देरी हुई थी, पेपर शुरू होने में 50 मिनट की देरी थी। उन्होंने बताया कि हैल्प लाइन पर कॉल करते रहे, लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं मिला।
कई जगह लगा जामपरीक्षा खत्म होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने लम्बा जाम लग गया। कलक्ट्रेट छोर से कोर्ट छोर तक जाम लगा रहा। हालांकि बाद में पुलिस व यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं मार्टिंडल ब्रिज से जीसीए चौराहे तक भी कुछ देर के लिए जाम लग गया।
Published on:
08 Jan 2023 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
