25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ एक साल में लगा ये जबरदस्त झटका, आखिर लौटना पड़ा उसी राह की ओर

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
GST rates down

GST rates down

अजमेर

केन्द्र सरकार की ओर से गत वर्ष एक जुलाई से लागू की गई एकल कर प्रणाली व्यवहारिक रूप से लोगों को रास नहीं आई है। मात्र एक वर्ष के अंतराल में जीएसटी दरों को लेकर कई फेर बदल करने पड़े हैं। हाल ही में एक बार फिर संशोधन करते हुए विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी को 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है इससे वाणिज्य कर विभाग को कारोबार बढऩे के साथ राजस्व आय में व़ृद्धि की संभावना बताई है।

कर मामलों के जानकारों की माने तो जीएसटी घटने से मध्यम व छोटे उद्यमियों को खासी राहत मिलेगी। साथ ही उनके काराबार में 30 से 50 प्रश्तिशत तक का इजाफा होगा। कारोबार से बढऩे के साथ ही राजस्व आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

इन वस्तुओं पर घटाई ....

जीएसटी सेनेट्री नेपकीन्स,बांस,होटल पर वास्तविक किराए पर, एथेनॉल तेल कंपनियों को दिए जाने वाला, पांच सौ रुपए से 1000 रुपए तक के फुटवीयर पर पांच प्रतिशत जीएसटी। इसके अलावा पेंट्स, वार्निश, वाल पुट्टी की जीएसटी को 28 से घटा कर 18 प्रतिशत किया। लेदर आईटम पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत, 27 इंच तक के टीवी, कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स वाशिंग मशीन, फ्रिज, मिक्सर जूसर, ग्राइंडर पर भी 28 से घटा कर 18 प्रतिशत जीएसटी। इसी प्रकार विशेष प्रयोजनार्थ वाहन, ट्रक, ट्रैलर पर भी जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत की गई।

जीएसटी में माईग्रेशन 10 अगस्त तक....

वाणिज्य व बिक्री कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन दिनेश चंद गुप्ता ने बताया कि वेट से जिन व्यापारियों ने वेट से अपना माईग्रेशन जीएसटी में नहीं कराया है वह आगामी 10 अगस्त तक अपना माईग्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें विभाग में आवेदन कर पंजीयन कराना होगा। जिले में करीब 300 से अधिक व्यापारी या उद्यमी हैं जिन्होंने वेट से जीएसटी में अपना माइग्रेशन नहीं करवाया है।

तैली समाज की बैठक
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा की प्रांतीय बैठक गंज स्थित संतोषी माता मंदिर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश मंगलूडिया ने की। बैठक में जयपुर में आगामी 12 अगस्त को होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के संबंध मेंं चर्चा की गई। सावन माह में कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर निर्णय किए गए। बैठक में राजू धावा, छोटेलाल दया, गोपाल गोटेवाला, सत्यनारायण साहू, हरीश पंचोली, गोपाल आसरवा, राजा साहू, देवेन्द्र राठौड़, जयकरण हाड़ा आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग