
Teja Dashmi: Peoples start worship Tejaji in Ajmer
भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी पर सोमवार को लोक देवता तेजाजी की पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। तेजाजी के थान पर ढोल-ढमाकों पर नाचते-गाते ध्वज चढ़ाए। नारियल और अगरबत्ती, फूल-माला चढ़ाकर खीर, चावल, गेहूं, पासली, लापसी, चूरमे, पुए-पकवान का भोग लगाना जारी है। कई जगह भंडारों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। तेजाजी का बिंदौरा निकालने की तैयारी हो रही है।
कई जगह भरे मेलेतेजाजी युवा मंडल खटीक समाज बड़ा धड़ा के तत्वावधान में ऊसरी गेट पर मेला भरने की तैयारी है। डिग्गी बाजार, गुर्जर बाग,उतार घसेटी और अन्य इलाकों में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। वीर तेजाजी सर्वधर्म विकास समिति की ओर से तेजा चौक कोटड़ा में भी पूजा-अर्चना का दौर चला। लोगों ने तेजा थान पर फूल-माला, नारियल, खीर-पुए, लापसी का भोग लगाया।
कई जगह भरेंगे मेले
वीर तेजाजी सर्वधर्म विकास समिति की ओर से तेजा चौक कोटड़ा, पंचायत क्षत्रिय फूल माली सैनी संस्थान नयाघर गुलाबबाड़ी के तत्वावधान में मेला भरेगा। होटल मानसिंह के निकट तेजाजी के थान पर भी मेला भरेगा। वीर तेजाजी महाराज विकास समिति माखुपुरा में भी मेला भरेगा।
निकलेगा झंडे का जुलूस
हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) से तेजाजी के झंडे का जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस विभिन्न मार्ग से होता हुआ कोटड़ा स्थित तेजा चौक पहुंचेगा। कायड़, घूघरा, गगवाना, गेगल, लाडपुरा, कांकरदा भूणाबाय, कायड़, लोहागल, परबतपुरा, माकड़वाली, होकरा, कानस, फायसागर रोड, शास्त्री नगर और अन्य इलाकों में तेजाजी के थान पर कार्यक्रम होंगे।
जागरण और भजन संध्या
रविवार को विभिन्न मंदिरों-तेजाजी के थान पर जागरण और भजन संध्या हुई। ऊसरी गेट, आदर्श नगर, परबतपुरा, माखुपुरा, रामगंज, सुभाष नगर, चंदवरदायी नगर, लोहागल, शास्त्री नगर, पंचशील, चौरसियावास, वैशाली नगर, कोटड़ा, गुलाबबाड़ी और अन्य इलाकों में देर रात तक भजन गूंजे। लोगों ने तेजाजी के थान पर नारियल, माला, अगरबत्ती चढ़ाई।
Published on:
25 Sept 2023 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
