
कोरोना इफेक्ट : आठ सौ साल में पहली बार सुरसुरा में लोकदेवता तेजाजी का नहीं भरेगा मेला
ajmer अजमेर. लोक देवता वीर तेजाजी की निर्वाण स्थली सुरसुरा में इस साल वार्षिक मेला नहीं भरेगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर कमेटी को नोटिस भेजकर पाबंद किया है कि इस बार किसी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं किए जाए।
इसके तहत भजन संध्या के तहत रात्रि जागरण, बिंदौरी, झंडा जुलूस व मंदिर पर सामूहिक पूजा-अर्चना नहीं हो पाएगी। मंदिर के पट भी नहीं खुलेंगे। निर्माण स्थली पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र नहीं होगी। भादव दशमी को तेजाजी का वार्षिक मेला भरता है। ऐसे में 28 अगस्त को यहां मेला प्रस्तावित था,लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया।
साल 1130 में हुआ निर्वाण
जानकारों के मुताबिक साल 1130 में लोक देवता तेजाजी का सुरसुरा में निर्वाण हुआ था। उसके बाद से ही यहां मेला भरता आ रहा है जो कभी स्थगित नहीं हुआ। इस साल कोरोना के चलते मेले की शुरुआत केवल ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान अध्यक्ष उगमाराम जाजड़ा, संरक्षक राजेन्द्र पारीक, हनुमान बरड़वाल, पूर्व सरपंच सीताराम प्रजापति, तेजपाल नंगलिया, तेजपाल सैनी, सन्तोष माटोलिया, राम प्रजापत आदि उपस्थित रहे। मन्दिर परिसर में मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी गई। ज्योति जलाकर बाबा की आराधना की। वीर तेजाजी की मूल प्रतिमा सहित अन्य का शृंगार किया। मन्दिर पर विशेष सज्जा की गई। भादव नवमी पर गुरुवार को सुरसुरा गांव में लोगों ने व्रत रखा।
पुलिस ने निकाला रूटमार्च
सुरसुरा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने रूट मार्च निकाला। शनिवार व रविवार को भीड़ एकत्रित नहीं करने का आग्रह किया गया। मेला मैदान पर किसी भी प्रकार की अस्थाई दुकानें व स्टॉलें नहीं लगेगी। इसे लेकर उपजिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय किए गए। सुरसुरा में बेरिकेटिंग लगाई गई है, ताकि बाहरी श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका जा सके। तेजाजी मन्दिर में पुजारी परिकर व समिति के लोग ही पूजा-अर्चना व आरती करेंगे। सुरसुरा गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
सुरसुरा में धारा 144 लगाई
सुरसुरा में कोरोना महामारी व संक्रमण नहीं फैल सके। इसके लिए पूरे ग्राम में 27 से 29 अगस्त तक धारा 144 लगाई गई है। उपजिला मजिस्ट्रेट भंवरलाल जनागल ने गुरुवार को आदेश जारी किए। इसके चलते सुरसुरा व मन्दिर परिसर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबन्दी रहेगी। कोरोना के चलते इस बार सुरसुरा आने वाले पदयात्री भी नदारद रहे। जागीर्ण भी नहीं निकाली गई। सुरसुरा में पुलिस का सख्त पहरा है।
Published on:
27 Aug 2020 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
