
temple policy of congress
दिलीप शर्मा/अजमेर।
गुजरात फार्मूले को अपनाते हुए कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार को मंदिरों में धोक लगाई। उन्होंने चुनाव में जीत के लिए पूजा-अर्चना की। डॉ. रघु शर्मा बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट , पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री सीपी जोशी सहित राष्ट्रीय प्रभारी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन पत्र सुबह 10.00 बजे कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा 10 जनवरी को सुबह दस बजे नामांकन दाखिल करेंगे। शर्मा के साथ एआईसीसी महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, गिरिजा व्यास, विवेक बंसल, प्रमोद जैन भाया सहित पूर्व सांसद पूर्व मंत्री पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे।
आचार संहिता की पालना
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पहले जुलूस के साथ शर्मा का नामांकन भरने का भी मानस बनाया था लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते इसमें बदलाव किया गया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ व जोश में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए यह एहतियात बरता गया।
मुहूर्त का भी ध्यान
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी शर्मा अपना नामांकन निर्धारित मुहूर्त में ही दाखिल करेंगे। इसके लिए वह पंडित की ओर से बताए समय से 15 मिनट पहले ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उपस्थित हो जाएंगे और शुभ मुहूर्त में करीब 10 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता व चुनिंदा पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंंगे।
नामांकन के बाद शक्ति प्रदर्शन
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा। जिले भर से आए कार्यकर्ता प्रत्याशी शर्मा को जुलूस के साथ शहर से होते हुए राजा साईकिल स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय सुख-सदन पहुंचेंगे। यहां कांग्रेस की आमसभा होगी जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
भगवान की शरण में रघु
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को मंदिरों के धेवरे धोखे। काचरिया पीठ किशनगढ़, निम्बार्कपीठ सलेमाबाद और पुष्कर में ब्रह्मजी के मंदिर में दर्शन किए। इसके अलावा उन्होंने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी फूल और चादर पेश की।
Published on:
09 Jan 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
