23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतपत्र में निकले दस रुपए के नोट को देख, किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Pushkar News : भाजपा के प्रत्याशी कमल पाठक ने की थी आपत्ति -निर्वाचन अधिकारी व ऑब्जर्वर ने किया दरकिनार -पुष्कर पालिकाध्यक्ष चुनाव में मतगणना

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Nov 27, 2019

मतपत्र में निकले दस रुपए के नोट को देख, किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

मतपत्र में निकले दस रुपए के नोट को देख, किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अजमेर /पुष्कर. पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव की मतगणना के दौरान एक मतपत्र से दस रुपए का नोट निकला। मत एवं निर्वाचन की गोपनीयता का भंग का आरोप लगाते हुए भाजपा (bjp) के पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल पाठक ने उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी व ऑब्जर्वर को आपत्ति जताते हुए मत को खारिज करने की मांग की, मगर ऑब्जर्वर ने इंकार कर दिया।

Read More: ब्यावर में जश्न का माहौल : भाजपा के नरेश कनोजिया बने नगरपरिषद के सभापति


पुष्कर में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष पद के मतदान के दौरान एक पार्षद की ओर से मतपत्र में 10 रुपए का नोट समेट कर रख दिया। भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी व टीम की ओर से भाजपा प्रत्याशी कमल पाठक, एजेन्ट एवं कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रविकांत व एजेन्ट के समक्ष मतगणना प्रारंभ की।

Read More: लॉटरी में जीती कांगेस प्रतयाशी शारदा मितलवाल - भाजपा की अनिता मित्तल को हराया

इस दौरान मतपत्र की छंटनी के दौरान ही एक प्रत्याशी के मतपत्र से दस रुपए का नोट निकला। इस पर भाजपा पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पाठक ने आपत्ति दर्ज करवाई। उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाते हुए संबंधित मत को खारिज करने की मांग की। मगर निर्वाचन अधिकारी व वहीं मौजूद ऑब्जर्वर ने मत खारिज करने से इंकार कर दिया। पाठक की नाराजगी व आपत्ति नजरअंदाज करने के बाद मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें भाजपा के पाठक को 13 एवं कांग्रेस समर्थित निर्दलीय रविकांत को 12 मत मिले।

Read More: भाजपा के कमल पाठक दूसरी बार बने नगर पालिका अध्यक्ष

इनका कहना है
मतगणना शुरू होने से पूर्व छंटनी के दौरान एक प्रत्याशी के मत में दस रुपए का नोट निकला। इस पर मत व निर्वाचन की गोपनीयता भंग का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी पाठक ने आपत्ति जताते हुए संबंधित मत खारिज करने की मांग की। इस पर निर्वाचन अधिकारी एवं ऑब्जर्वर ने मत खारिज करने से इंकार कर दिया। सरकारी मशीनरी का सरकार दुरुपयोग कर रही है। रजिस्टर्ड आपत्ति के बावजूद अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की।

सुरेश सिंह रावत, विधायक पुष्कर

Watch More: Municipal elections - 2019 नसीराबाद कांग्रेस पार्षद मतदान के बाद वापसी लेते हुए


मतगणना के दौरान दस रुपए का नोट निकला लेकिन मत में नहीं होकर बैलेट पर मिला।

देविका तोमर, निर्वाचन अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी

Read More: Municipal elections 2019 : ब्यावर में सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू भाजपा व कांग्रेस में