24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से फरार आतंकी ‘डॉक्टर बम’ कानपुर से गिरफ्तार

50 से ज्यादा सीरियल बम धमाकों का आरोपी है जलीस अंसारी, अजमेर जेल से पैरोल पर आया था बाहर, देश से बाहर भागने की था फिराक में, परिजन ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jan 18, 2020

मुंबई से फरार आतंकी ‘डॉक्टर बम’ कानपुर से गिरफ्तार

मुंबई से फरार आतंकी ‘डॉक्टर बम’ कानपुर से गिरफ्तार

मुंबई/अजमेर. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से गुरुवार शाम फरार आतंकी डॉ. जलीस अंसारी उर्फ च्डॉक्टर बमज् को कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पचास से ज्यादा सीरियल बम धमाकों का आरोपी व सजायाफ्ता अंसारी देश से भागने की फिराक में था। फिलहाल यूपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। अंसारी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस सहित खुफिया एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।
बम धमाकों में बेगुनाहों का खून बहाने वाला अंसारी अजमेर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह 25 दिसम्बर को 21 दिन की पैरोल पर अजमेर की सेन्ट्रल जेल से छूटा था। वह मुंबई स्थित घर पहुंचा। अंसारी की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो रही थी। पैरोल की मियाद खत्म होने के बाद उसे अजमेर जेल में हाजिर होना था लेकिन गुरुवार शाम वह अचानक गायब हो गया। उसको स्थानीय थाने में रोजाना सुबह 10 से दोपहर 12 बजे स्थानीय थाने में उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य थी। अंसारी के अचानक गायब होने पर आग्रीपाड़ा थाने में परिजन ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे महाराष्ट्र एटीएस, क्राइम ब्रांच, खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ गई।

कई गिरोहों से संबंध

कई आतंकी गिरोहों से ताल्लुक रखने वाले कुख्यात अंसारी के खिलाफ बम धमाकों के 6 गंभीर आरोप हैं। उसे 1993 के मुम्बई के सीरियल बम धमाके के मामले में दोषी मानते हुए अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। वह मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कोटा व कानपुर बम ब्लास्ट मामले में अजमेर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की काट रहा था। अंसारी का इंडियन मुजाहिद्दीन सहित कई आतंकी संगठनों से संबंध है।

नेपाल भागने की फिराक में था

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया अंसारी नेपाल भागने की फिराक में था। मुंबई से लापता होते ही सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी जाने वाली ट्रेन, यूपी में नेपाल बॉर्डर से सटे पुलिस थानों को अलर्ट मोड पर ले लिया। कानपुर जनपद में संत कबीर नगर बस्ती, लखनऊ और जीआरपी थाने से समन्वय स्थापित किया। एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम के उप अधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल को अंसारी की कानपुर में मौजूदगी की सटीक सूचना मिली। दोपहर 1 बजे यूपी पुलिस की टीम ने फेतफुलगंज कानपुर नगर से अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 47 हजार 780 रुपए नकद, आधार कार्ड, मोबाइल फोन व एक पॉकेट डायरी बरामद की गई।

इनका कहना है...

अदालत की ओर से पैरोल आदेश पर अंसारी 25 दिसम्बर को 21 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ था। वह पैरोल पर मुंबई स्थित घर गया था। उसको 17 जनवरी की शाम को लौटना था।

-नरेन्द्र चौधरी, जेल अधीक्षक अजमेर