
ajmer
अजमेर।नौकरी का झांसा देकर दलित युवती से
दुराचार के मामले में तीन माह से फरार आरोपित को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरूवार
रात गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया
गया।
पुलिस के अनुसार लोहागल जीवन मंदिर कॉलोनी निवासी प्रोपर्टी
व्यवसायी उम्मेद सिंह चारण को गुरूवार रात गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ रामसर निवासी
दलित युवती ने नौकरी का झांसा देकर मारपीट, दुराचार करने और अश्लील मैसेज करने के
आरोप जड़े थे। पीडिता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 9 अप्रेल को मुकदमा
दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पीडिता ने मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने
में दी थी। जो बाद में सिविल लाइन भेज दी गई। मामले में जांच पुलिस उप अधीक्षक
(उत्तर) राजेश मीणा कर रहे हैं।
विज्ञापन देकर फांसा
पीडिता ने
शिकायत में बताया कि लोहाखान जेलर वाली गली स्थित प्रोपर्टी डीलर के यहां नौकरी के
लिए विज्ञापन आया। इन्टरव्यू के बाद प्रोपर्टी व्यवसायी उम्मेद सिंह ने उसे अश्लील
मैसेज भेजने शुरू कर दिए। आपत्ति जताने उसके कार्यालय आई। यहां आरोपित ने मारपीट
करते हुए उसके साथ दुराचार किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
