7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी माफिया का दुस्साहस, पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का प्रयास

नाकाबंदी तोड़कर भागा डम्पर चालक दबोचा, पुलिस ने पीछा किया तो राजमार्ग पर बिखेर दी बजरी

3 min read
Google source verification
beawer

हाईवे पर बजरी खाली करता डंपर चालक।

ब्यावर-पिंडवाडा राजमार्ग पर साकेतनगर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार शाम नाकाबंदी की। इस दौरान सेंदडा की ओर से आ रहे एक डम्पर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस पर डम्पर चढाने का प्रयास किया। नाकाबंदी तोड़कर डम्पर को फिल्मी स्टाइल में राजमार्ग पर दौडा दिया। पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर पीछा कर डम्पर को ग्राम कायाभील के पास से पकडा। डम्पर चालक व मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कर रखी थी नाकाबंदी

साकेतनगर थाना पुलिस के अनुसार ब्यावर-पिंडवाडा राजमार्ग पर होटल के पास पहाडी की तलहटी में पुलिस एवं डीएसटी ने नाकाबंदी कर रखी थी। शाम को सेंदडा की ओर से बजरी से भरा डम्पर आया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने डम्पर की गति बढा दी। इससे डीएसटी की टीम ने एक ओर हटकर जान बचाई। चालक ने फिल्मी स्टाइल में डम्पर को राजमार्ग पर दौडा दिया। डीएसटी व पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया।

प्रभावित हुआ यातायात

पुलिस को पीछा करता देख चालक ने डम्पर को गांव बाडिया श्यामा के अंदर मोड़ दिया। तेज गति से डम्पर को दौडाता हुआ वापस राजमार्ग पर आ गया। पुलिस को लगातार पीछा करता देख जालिया रोड ओवरब्रिज के पास डम्पर चालक ने आधी बजरी को सडक पर ही गिरा दिया। बजरी के सडक पर जमा होने से उधर से गुजर रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे यातायात प्रभावित हुआ। इसके बाद चालक डम्पर को दौडाते हुए चालक बर थाना क्षेत्र के गांव कायाभील पहुंच गया और वहां डम्पर को खडा कर दिया।

बोलेरो बीच में आ गई

चालक डम्पर से उतरकर एक बोलेरो में बैठ गया। इसमें सवार अजय मेवाडा ने उसे साथ लेकर निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे डीएसटी व साकेतनगर थाना पुलिस के वाहन को इसके आगे पीछे लगा दिया। इससे बोलेरो बीच में आ गई। पुलिस ने उसमें सवार अजय मेवाडा व डम्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने, जान से मारने का प्रयास करने एवं आमजन के जीवन को संकट में डालने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।

दूसरे दिन भी जारी रही नाकाबंदी

जिले में बजरी का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि तेज गति से गली मोहल्लों से वाहन दौड़ा रहे हैं। कई हादसे होने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। जिला स्पेशल टीम की ओर से रायपुर व जैतारण से जुड़े विविध मार्गों पर नाकाबंदी की जा रही है। इसके तहत ही बुधवार को ब्यावर-पिंडवाडा राजमार्ग पर दूसरे दिन भी नाकाबंदी जारी रही।

लगातार हादसों ने बढ़ाई चिंता

निमाज में गत दिनों डम्पर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। इसके बाद दो दिन पहले कुशालपुरा में ट्रेक्टर-ट्राॅली ने बोलेरो के टक्कर मार दी। लगातार हादसे के बावजूद अवैध रूप से बजरी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज गति से वाहन चलाने से हादसे हो रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस व स्पेशल टीम की ओर लगातार नाकाबंदी की जा रही है।

नाले में फंसने से रुका

पुलिस के अनुसार डंपर चालक किशन सिंह जब कायाभीला के पास पहुंचा तो डंपर का पहिया नाले में अटक गया। इसके चलते वह डंपर को आगे भगा नहीं सका। नाले में पहिया नहीं फंसता तो डंपर को और भी दौड़ाता। इसके बाद बोलेरो जीप में बैठकर भागने का भी प्रयास किया।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

पुलिस टीम में साकेतनगर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह, राजेन्द्र, अनिल कुमार, अशोक, किशनाराम, डीएसटी प्रभारी रामजस, भूपेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, सुरेन्द्र सिंह व दिनेश शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग