
अजमेर. नारेली के निकट गुवारड़ी कट के पास दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना की जांच में नया पेंच सामने आया है। दुर्घटनाकारित करने की आरोपित कार सवार महिला ने भी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हादसे में चौथे वाहन ट्रेलर का जिक्र किया है। महिला की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जबकि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले चौकीदार के भाई की ओर से कार चालक के खिलाफ दुर्घटनाकारित करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस के सामने चौकीदार को टक्कर मारकर मृत्युकारित करने वाले वास्तविक वाहन की पहचान बड़ी चुनौती है।
ट्रेलर की टक्कर से रुक गई थी कार
जोधपुर चौपासनी हाल मानसरोवर निवासी मनिका माथुर ने रिपोर्ट दी कि 31 मार्च को वह कार से माता-पिता, बच्चों के साथ जयपुर से जोधपुर जा रही थी। साम साढ़े 5 बजे नारेली गांव से पहले गुरावडी कट के पास अज्ञात ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से तेजगति में उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जिससे उसकी कार बेकाबू होकर दूसरी लेन में जाकर डिवाइडर से सटकर रुक गई। जैसे ही वे कार से नीचे उतरे पीछे से बाइक पर तेज गति से आते तीन युवक भी खड़ी कार से टकरा गए।
तीसरी लेन में पड़ा था मृतक
इसी दौरान दुर्घटनास्थल के पास तीसरी लेन में एक साइकिल सवार भी सड़क पर मृत पड़ा नजर आया। इससे पूर्व कार को टक्कर मारने वाला ट्रेलर चालक टक्कर मारने के बाद तेज गति से निकल गया। उसकी कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार से नहीं टकराया था साइकिल सवार
मनिका ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी कार से कोई साइकिल सवार नहीं टकराया। पुलिस ने मनिका माथुर की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भतीजे ने दर्ज कराया मामला
इधर, मृतक नारायण सिंह के भतीजे लाडपुरा निवासी तेजू सिंह रावत ने रिपोर्ट दी कि 31 मार्च की शाम काका नारायणसिंह साइकिल पर नारेली मे गुवारडी कट से आ रहे थे तभी किशनगढ की तरफ से आ रही कार ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। जिसमें नारायणसिंह की मौत हो गई जबकि गुवारड़ी निवासी बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
पुलिस को ट्रेलर की तलाश
मौजूदा मामले में दुर्घटनाकारित करने के आरोपित वाहन चालक की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाए जान से पुलिस के सामने दुर्घटना में मृत्युकारित करने वाले असली वाहन की पहचान के लिए मौके से भाग छुटे ट्रेलर की तलाश जरूरी हो गई है। पुलिस नारेली आरओबी के आसपास राजमार्ग पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
Updated on:
03 Apr 2023 10:02 am
Published on:
03 Apr 2023 02:24 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
