
बलात्कार के बाद विधवा को धमकी, रिपोर्ट दर्ज कराई तो गांव में नहीं रहने दूंगा
अजमेर. मासूम बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बालिका की मां ने एक वृद्ध पर छेड़छाड़ और गाल पर काटने के आरोप लगाए हैं। रामगंज थाना पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने बालिका का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराया है। थानाप्रभारी गोमाराम ने बताया कि छह वर्षीय बालिका की मां ने भजनगंज निवासी 65 वर्षीय पन्नालाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीडि़ता की मां ने शिकायत में बताया कि आरोपी 25 जून को पांच बंगला रोड पर मकान ढूंढता आया। वह बाथरूम में स्नान कर रही थी जबकि कमरे में उसकी बेटी अकेली खेल रही थी। आरोपी ने बालिका को अकेला देख उसको दबोच लिया और उसके गाल पर दोनों तरफ काट दांत गड़ा दिए। बालिका की चीख निकलते ही वह बाहर आई लेकिन तब तक पन्नालाल उसको रोता छोडकऱ भाग निकला। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नाबालिग से छेड़छाड़ व पोक्सो एक्स में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है
Published on:
28 Jun 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
