16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन का फ्रिज है मिट्टी का मटका

प्रदेश में बढ़ते तापमान के चलते जिले सहित उपखंड क्षेत्र में गर्मी अब जोर पकड़ रही है। सुबह और शाम के वक्त जरूर गर्मी का असर कम दिखाई देता है, लेकिन दिन में अब लोगों का तेज धूप के चलते बाजार में निकलना मुश्किल होने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 12, 2021

आमजन का फ्रिज है मिट्टी का मटका

आमजन का फ्रिज है मिट्टी का मटका

बाड़ी. प्रदेश में बढ़ते तापमान के चलते जिले सहित उपखंड क्षेत्र में गर्मी अब जोर पकड़ रही है। सुबह और शाम के वक्त जरूर गर्मी का असर कम दिखाई देता है, लेकिन दिन में अब लोगों का तेज धूप के चलते बाजार में निकलना मुश्किल होने लगा है। ऐसे में ठंडा पानी पीने के लिए बाजार में कई जगह मटकों की टाल लगी है, जहां पर छोटे और बड़े सभी आकार के मटके बेचे जा रहे हैंं। मिट्टी के मटके को आमजन का फ्रिज कहा जाता है। इसका पानी न केवल शुद्ध होता है, बल्कि ठंडा और सुगंध युक्त भी होता हैं।

बरसों से मटका बेचने वाले कुम्भकार रामचरण प्रजापति हल्लन बाबा का कहना है कि यह मटके सर्दी के समय में कई प्रकार की मिट्टियों को मिलाकर और चाक पर गढ़कर तैयार किए जाते हैं। जिनके सूखने के बाद अबे में तपाया जाता है। अबे से निकाल कर इनको घर में ही कही इक_ा कर लेते है और गर्मी आने पर इन्हें बाजार में बेचने के लिए सजाया जाता है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मटकों की बिक्री पर भी ग्रहण लगा हुआ है। दिन भर में बहुत कम ही मटके बेचे जा रहे हैं। रविवार को संडे कफ्र्यू के चलते उन्हें अपनी टाल बंद करनी पड़ी थी। सोमवार को बिक्री तो बढ़ी है, लेकिन अभी पूरी तरह मांग नहीं निकल रही है, अन्यथा अन्य वर्षों की तुलना की जाए तो अप्रेल तक मटकों का पूरा स्टॉक समाप्त हो जाता था।