29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेनतीजा रहा संत निवास विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया पाबंद

सुधा सागर महाराज के आदेश पर महिला ने वापस लिया अनशन का संकल्प, पर्यूषण पर्व अन्यत्र मनाने पर हुआ विचार

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 03, 2024

बेनतीजा रहा संत निवास विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया पाबंद

क्रिश्चियन गंज थाने में मंदिर स​मिति पदाधिकारी व बड़ा धड़ा पंचायत के पदाधिकारी। फाइल फोटो

अजमेर(Ajmer News). पार्श्वनाथ कॉलोनी में दिगम्बर जैन मंदिर के सामने स्थित संत निवास के ताले चौथे दिन भी नहीं खुल सके। जहां सोमवार को सुधा सागर महाराज के आदेश पर मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गदिया की पत्नी ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। वहीं क्रिश्चियन गंज थाने में दोनों पक्षों के साथ करीब तीन घंटे चली मैराथन बैठक भी बेनतीजा रही। आखिर पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करने की कार्रवाई की।

सोमवार सुबह सुधा सागर महाराज ने वैशालीनगर पार्श्वनाथ कॉलोनी में दिगम्बर जैन मंदिर के संत निवास को लेकर मंदिर में अनशन पर बैठी दीपिका गदिया के अनशन को समाप्त करने के आदेश दिए। जैन संत के आदेश का सम्मान करते हुए दीपिका ने अनशन समाप्त किया। इसके बाद क्रिश्चियनगंज थाने में दोपहर डेढ़ बजे वृत्ताधिकारी(उत्तर) रूद्रप्रकाश शर्मा, थानाधिकारी अरविन्दसिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बैठक हुई।

...नहीं बनी सहमति

बैठक में बड़ा धड़ा पंचायत के प्रदीप पाटनी, बसंत सेठी, मनीष सेठी, जितेन्द्र कुमार जैन ने संत निवास का ताला खोलने की अपनी शर्त को पुन: दोहराया। उन्होंने समिति की ओर से प्रत्येक आयोजन पर लिखित में पूर्व सूचना देने की बात कही।

इधर, दिगम्बर जैन मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गदिया, नेमीचन्द, मुकेश पाटौदी, राकेश जैन, निर्मल पहाडि़या समेत अन्य ने शर्तों का विरोध किया। उनका तर्क था कि संत निवास का रखरखाव जब समिति की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक आयोजन के लिए अनुमति लेना ठीक नहीं है। काफी बहस व तीखी नोक-झोंक के बाद बैठक बेनतीजा रही।

दोनों पक्षों को किया पाबंद

सहमति नहीं बनने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करने की कार्रवाई की। सीओ शर्मा ने दोनों पक्ष से आपसी रजामंदी से ताले का विवाद सुलझाने के लिए समझाइश करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।

यह है विवाद

वैशालीनगर पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर के सामने संत निवास है। जहां पर जैन समाज के संतों के ठहरने व धार्मिक आयोजन किए जाते हैं लेकिन गत 30 अगस्त को बड़ा धड़ा पंचायत ने संत निवास पर ताले पर ताला लगा दिया। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को संत निवास में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन के लिए पूर्व में सूचित करने की शर्तें रख दी।

इनका कहना है...

दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर समझौते का प्रयास किया गया लेकिन तीन घंटे की बैठक बेनतीजा रही। पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर यथा स्थिति रखने के लिए कहा है। मंदिर कमेटी ने पर्यूषण पर्व अन्यत्र स्थान पर मनाने का निर्णय किया है।

रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ नॉर्थ

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई थी लेकिन समिति धार्मिक आयोजन के लिए हर बार लिखित में दे, यह न्यायोचित नहीं है।

राकेश गदिया, अध्यक्ष समिति