
बंद हुए पुष्कर में सावित्री माता मंदिर के कपाट।
पुष्कर (अजमेर). रत्नागिरी पहाड़ी पर करीब एक किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित सावित्री माता के मंदिर में शुक्रवार की दोपहर से आम श्रद्धालुओं का दशनार्थ प्रवेश बंद कर दिया गया। पुजारी कैलाश मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस की सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया गया है।
गारमेंट फैक्ट्रियां भी बंद करवाईं, सामूहिक नमाज पर भी रोक
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत सभी तरह के सामूहिक धार्मिक आयोजनों सहित आसपास चल रही गारमेन्ट फैक्ट्रियां तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को नायब तहसीलदार की ओर से आदेश जारी कर पुष्कर एवं आसपास की गारमेन्ट फै क्ट्रियों में सैकड़ों श्रमिकों के एकसाथ एकत्र होकर काम करने पर पाबंदी लगा दी गई। इसी प्रकार कस्बे सहित आसपास के गांवों में सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बैठक के बाद पुष्कर ***** ऑनर्स एेसोसिएशन के अध्यक्ष रघु शर्मा ने सभी होटल गेस्टहाउस संचालकों को उनके यहां पर ठहरने वालों की सूचना समय पर देने की अपील की है।
होगी सीजिंग की कार्रवाई
पुष्कर में ठहरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सूचना सीआइडी, पुलिस व उपखंड कार्यालय में समय पर पूरी सूचना नहीं देने पर होटल, गेस्टहाउस व रेस्टॉरेन्ट सीज कर दिए जाएंगे।
दुकानें बंद, स्प्रे किया
शुक्रवार को ब्रह्मा मंदिर के आसपास के दुकानदारों ने स्वत: ही दुकानें बंद कर दी। वहीं नगरपालिका की ओर से कस्बे में दवा का छिडक़ाव करवाया गया। कस्बे में जगह-जगह बचाव के संकेतकों के पोस्टर लगाए गए हैं।
मस्जिद में नमाज पर रोक
तीर्थपुरोहित संघ के अध्यक्ष लाडूराम शर्मा ने तीर्थपुरोहितों से आवश्यक होने पर ही घाटों पर पूजा-पाठ करवाने की अपील की है। ब्रह्मघाट स्थित तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट कार्यालय को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को इस कारण घाट पर तीर्थयात्रियों को पूजा कराने के लिए कुछ पुरोहित ही नजर आए। पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि ने सदर बाजार स्थित शाही मस्जिद में भी सामूहिक नमाज नहीं करवाने के लिए मौलवी को पाबंद किया गया है।
Published on:
21 Mar 2020 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
