
धरने पर बैठे ग्रामीण और समझाइश करते पुलिस अधिकारी।
पीसांगन की विजयनगर कॉलोनी में ढाई माह पूर्व लड़ाई झगड़े में घायल हुए युवक ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने शव को पीसांगन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखकर दोषी लोगों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रविवार को समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीसांगन निवासी जसवंत (23) पुत्र परसाराम कुमावत का अगस्त में राजू सेन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में सिर में गहरी चोट लगने से जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गया। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से उसे जयपुर रैफर कर दिया। बाद में जयपुर से जोधपुर एम्स रेफर कर उसका उपचार करवाया। शनिवार सुबह अचानक तबीयत वापस बिगड़ जाने पर परिजन उसे पीसांगन चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पीसांगन चिकित्सालय की मोर्चरी में शव रखकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दोषी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
आक्रोशित ग्रामीणों व प्रशासन के बीच वार्ता के बाद मांगों को लेकर सहमति बन गई। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीण डिप्टी रामचंद्र चौधरी ने वार्ता के दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन भी दिया।
Updated on:
11 Nov 2024 04:00 am
Published on:
11 Nov 2024 03:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
