अजमेर. परिवर्तन संकल्प यात्रा के गुरुवार को केसरगंज पहुंचने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो जाने से लोगों को दुकानों के नीचे शरण लेनी पड़ी। बारिश की बौछार के बीच रथ से नीचे उतरकर देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य भाजपा नेता मंच पर बैठ गए। इसके साथ ही मंच पर लोगों का जमघट लग गया। आयोजकों को मंच खाली कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।मात्र 35 मिनट चली सभा
बारिश के कारण आमसभा मात्र 35 मिनट चली। रात्रि 8.40 बजे यात्रा के सभा स्थल पहुंचने के साथ सभा शुरू हुई। 9.10 बजे आमसभा खत्म हो गई। फडणवीस ने भी उद्बोधन मात्र पांच मिनट ही दिया।
कुर्सियां नहीं भर सकीं
आमसभा के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली रहीं। दरअसल रात्रि करीब पौने नौ बजे शुरू होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू होने से आमसभा नहीं सुचारू हो सकी।
यहां किया गया स्वागत
रावत कॉम्प्लेक्स से स्वागत शुरू हुआ। युवा मोर्चा के कमल बाइकर ने यात्रा की अगवानी की। भुणाबाय पर रावत समाज, भाजपा कार्यालय के बाहर गुजर समाज, टांक विद्यालय के बाहर प्रबंधन, सोफिया कॉलेज के बाहर माली समाज, मिलिट्री स्कूल के बाहर राजपूत समाज, सैशन कोर्ट के बाहर अभिभाषक संघ, अंबेडकर सर्किल, रविंद्र नाथ टैगोर मूर्ति के बाहर जिला परिषद पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने यात्रा का स्वागत किया। अग्रसेन सर्कल पर भारत विकास परिषद, क्षेत्रपाल क्लीनिक के सामने धोबी समाज, क्लाॅक टावर के बाहर सेन समाज, गांधी भवन पर जीनगर समाज, स्वर्णकार समाज, फूल मंडी मदार गेट पर माली समाज, मदारगेट बाटा तिराहे पर खटीक समाज, मदार गेट मंदिर पर कहार समाज, पान दरीबा पर चौरसिया समाज, जैन नमकीन पड़ाव पर व्यापारी मंडल, अपना बाजार पड़ाव के पास वाल्मीकि समाज, बाजे वाली गली के बाहर जैन समाज ने यात्रा का स्वागत किया।