26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video… फेसिलिटी की जमीन पड़े प्लास्टिक पाइप धधके

हाउसिंग बोर्ड गढी थोरियान में लगी आग : करीब एक घंटे तक उठती रही लपटें

Google source verification

ब्यावर. शहर के गढी थोरियान हाउसिंग बोर्ड के फेसिलिटी की जमीन पर प्लास्टिक के पाइपों के बंडल रखे हुए थे। इन बंडलों ने अज्ञात कारणों से आग पकड ली। देखते ही पाइप लाइन धूं-धूं कर जलने लगे। आग की लपटें हवा के साथ ही बढ़ती रही। आग की लपटें दूर से नजर आ रही थी। आग की लपटों के तेज होने के साथ ही क्षेत्र के लोग वहां पर एकत्र हो गए। मौके पर भीड एकत्र हो गई। करीब एक घंटे तक आग की लपटें धू-धू कर जलती रही। जानकारी अनुसार गढी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में फेसिलिटी की जमीन पर प्लास्टिक के पाइपों के बंडल रखे हुए थे। इन बंडलों के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग लपटें तेज हो गई। कुलदीप बोहरा ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके से भीड को दूर हटाया। मौके पर तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, पटवारी लोकेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली।

पास ही मकान में सो रही थी बुजुर्ग महिला

पार्षद निर्मल पंवार ने बताया कि पास ही एक मकान में बुजुर्ग महिला सो रही थी। इसी प्रकार शंकर यादव, कुलदीप बोहरा सहित अन्य ने पहुंचकर मकान से बुजुर्ग को बाहर निकाला। मकान के अंदर से गैस की टंकियां निकाल कर घर से दूर ले गए। कुलदीप बोहरा ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में थे। इसी दौरान गढी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर जाकर सहयोग किया। पार्षद पंवार ने बताया कि यहां पर पहले भी एक बार आग लग चुकी है। जबकि आस-पास पर पूरा रियायशी क्षेत्र है।