ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सोमवार को ताजिया शरीफ की सवारी निकाली गई। दोपहर 3 बजे ताजिया को मकबरे से दरगाह के निजाम गेट तक लाया गया। यहां से सवारी लंगरखाना होते हुए छतरी गेट पहुंची। इसी तरह मुतव्वली साहब की हवेली से जनाजा शरीफ की सवारी निकाली गई।
अलम का जुलूस निकाला
तारागढ़ पर सोमवार शाम 6 बजे साबिर हुसैन मौलाई के इमामबाड़ा से मौला अब्बास के अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस गलियारा चौक, हताई चौक होता हुआ इमाम बारगाह पहुंचा। लोगों ने अलम के नीचे फकीरी पहनी। इस दौरान फातेहा हुआ। रात 12 बजे ज़रीह की जियारत के बाद लोग मातम करते हुए हताई चौक पहुंचे। सुबह 4 बजे कदीमी इमाम बारगाह में मौला हजरत अब्बास अलमदार के अलम की जियारत कराई गई।
तोप दागी जाएगी
मोहर्रम से जुड़े रसूमात के तहत मंगलवार को नौ मोहर्रम पर अन्दरकोट पंचायत के तत्वावधान में अंदरकोट क्षेत्र में रात्रि 10 बजे छोटा हाईदौस खेला जाएगा। इस दौरान तोप दागी जाएगी। डोले शरीफ की सवारी अढ़ाई दिन के झौंपड़े से शुरू होकर हताई चौक पहुंचेगी।
केवल अजमेर में है परंपरा
देश में तलवारों से हाईदौस खेलने की परंपरा सिर्फ अजमेर में है। अन्य किसी स्थान पर ऐसा आयोजन नहीं होता। अजमेर के बाद पाकिस्तान में ही हाईदौस होता है।