17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर नाली बना दी सड़क, ढाल भी उलटा. . अब गली में गंदगी

- 75 वर्षीय पूर्व सैनिक पांच बार कलक्टर की जनसुनवाई में कर चुका फरियाद - चामुंडा कॉलोनी की गली नम्बर एक का मामला फॉयसागर चामुंडा कॉलोनी में करीब दो साल पहले चार लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सड़क को बगैर नाली निर्माण तो बनाया ही, साथ ही उसका ढाल भी विपरीत दिशा में कर दिया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 18, 2024

बगैर नाली बना दी सड़क, ढाल भी उलटा. . अब गली में गंदगी

बगैर नाली बना दी सड़क, ढाल भी उलटा. . अब गली में गंदगी

फॉयसागर चामुंडा कॉलोनी में करीब दो साल पहले चार लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सड़क को बगैर नाली निर्माण तो बनाया ही, साथ ही उसका ढाल भी विपरीत दिशा में कर दिया। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी गली में बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की जनसुनवाई से लेकर कलक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में भी फरियाद की। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। आज भी नाली नहीं बनने से लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्रवासी पूर्व सैनिक 75 वर्षीय कृष्णाराव ने बताया कि वह चामुंडा कॉलोनी गली संख्या एक में रहते हैं। एडीए ने करीब दो साल पहले सड़क निर्माण कराया था। विरोध के बावजूद सड़क किनारे नालियां नहीं बनाई। सड़क का ढाल भी विपरीत दिशा में बना दिया। इससे घरों से निकलने वाला पानी गली में फैला रहता है।

जनसुनवाई में कर चुके हैं फरियाद

कृष्णाराव ने बताया कि वह विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की जनसुनवाई में उनकी गली की समस्या पर अर्जेंट लिखा था। इसके बाद कलक्ट्रेट के यहां 21 सितम्बर 2023, 8 जनवरी, 8 फरवरी व 15 फरवरी 2024 को जनसुनवाई में फरियाद दी लेकिन कोरा आश्वासन मिला। बल्कि यह कहा गया उनके कार्य का बजट लैप्स हो चुका है अब अगले साल बजट आने पर काम होगा।मालिक कौन

क्षेत्रवासियों ने बताया कि कभी भूमि को गैर योजना क्षेत्र में, कभी खातेदारी या निजी या कभी ग्राम पंचायत से निगम में हस्तांतरित नहीं होने जैसे तकनीकी कारण बताकर इसे नहीं बनाया गया। अब जब बनाई है तो उसे तकनीकी रूप से गलत व बगैर नालियों के बनाया गया है।

कृष्णाराव, चामुंडा कॉलोनी निवासीनिकटवर्ती जगदंबा कॉलोनी के लोग भी इसी गली से गुजरते हैं। पास ही एक स्कूल के बच्चे भी गली से गुजरते हैं। उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एड. उमराव बसीटा