21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत बनकर आया ट्रेलर और चौमूं निवासी चिकित्सक को कुचल गया

चिकित्सा विभाग की बैठक में जाते समय रास्ते में हुआ हादसा, डॉ. मोदी गोयला ग्राम के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर थे तैनात,दुर्घटना के बाद शव के उड़े चिथड़े

less than 1 minute read
Google source verification
मौत बनकर आया ट्रेलर और चौमूं निवासी चिकित्सक को कुचल गया

ट्रेलर की चपेट में आने से मृतक डॉ. रोहित मोदी की क्षतिग्रस्त बाइक।

अजमेर. जयपुर जिले के चौमूं निवासी एक चिकित्सक को क्या पता था कि वह प्रशासनिक बैठक में जाते समय रास्ते में काल का ग्रास बन जाएगा। मौत भी ऐसी कि जिसने भी देखा सिहर उठा। शव के चिथड़े उड़ गए। सडक़ पर मांस के लोथड़े फैल गए।

पुलिस ने शव के हिस्से सिमेटने में खासी परेशानी हुई। अजमेर जिले के गोयला स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त डॉ. रोहित मोदी (28) बुधवार को बाइक से भिनाय उपखंड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान अजमेर-कोटा हाइवे पर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मार दी। इसके चलते डॉ. मोदी बाइक से उछलकर ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए।

पहले नीलगाय चपेट में आई

ग्राम सराना समीप ट्रेलर के सामने पहले नीलगाय (रोजड़ा) चपेट में आई। इसके बाद असंतुलित ट्रेलर डॉ. रोहित से जा भिड़ा। ट्रेलर के पहिए के नीचे आने पर खून का फव्वारा छूट गया। शव इतना क्षत-विक्षित हो गया था कि उसे पहचानना मुश्किल था।

सूचना पर सराना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को सराना चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजन को इत्तला भिजवाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केकड़ी की ओर से ट्रेलर आया था। इसके पहिए डॉ. रोहित के शरीर को कुचल गए। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है।