अजमेर. क्रिश्चियन गंज क्षेत्र में रविवार सुबह गौरव पथ पर एक बेकाबू कार पुलिया की दीवार से टकराकर नाले में गिर गई। पुलिया के टकरा गिरी कार के सामने से आए एक पिकअप वाहन ने चक्कर मार दी। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह पुरानी चौपाटी के सामने वैशालीनगर से बजरंग गढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार क्रिश्चियन गंज चर्च रोड स्थित नाले की पुलिया से टकरा गई। टक्कर से पुलिया की दीवार टूट गई। इसमें कार नाले की तरफ लटक कर फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी चर्च रोड की तरफ आ रहे पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाने की टीम घटनास्थल पहुंची लेकिन तब तक कार का चालक वाहन छोड़ कर चला गया।
पुलिस ने हटवाई कार
दीवार से टकराने के बाद नाले में लटकी कार से क्रिश्चियन गंज रोड मार्ग बाधित हो गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को साइड में करवाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस कार मालिक से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।