24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें Video…हाइटेंशन टावर पर चढ़कर बिजली के तारों पर चहलकदमी करता रहा युवक

विद्युत आपूर्ति बंद करवाने पर पूरी रात कराई मशक्कत : हाइटेंशन टावर पर चढ़ा मंदबुद्धि युवक, सिविल डिफेंस की टीम ने सुबह उतारा सुरक्षित

Google source verification

पीसांगन (अजमेर). उपखंड क्षेत्र के भगवानपुरा में एक युवक ने पूरी रात पुलिस और प्रशासन की मशक्कत करवा दी। वह शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे बिजली के हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। पता चलने पर चलने पर बिजली आपूर्ति बंद करवाई तो युवक पूरी रात एक टावर से दूसरे टावर तक हाइटेंशन तारों पर इधर से उधर चलता रहा। करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने युवक को शनिवार तड़के 4 बजे टावर से सुरक्षित नीचे उतारा। युवक मंदबुद्धि बताया गया है। उसे स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए पुलिस ने पीसांगन सामुदायिक अस्पताल भिजवा दिया।
पिचोलिया गिरदावर रामरतन चौधरी के मुताबिक भांवता गांव निवासी सांवराराम कुम्हार (40) शाम करीब 7 बजे भगवानपुरा निवासी कृष्ण बावरी के खेत में लगे जेठाना-किशनगढ़ के 700 एमवीए के हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर,तहसीलदार शीला चौधरी व नायब तहसीलदार मंजूर अली को अवगत करवाया। सूचना पर नायब तहसीलदार मंजूर अली, भगवानपुरा हल्का पटवारी हमीदुर्रहमान मौके पर पहुंचे और पुष्कर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी। शक्तिसिंह के नेतृत्व में अजमेर से सिविल डिफेंस टीम के साथ ही पुष्कर थाने से एएसआई छीतरमल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से टावर पर चढ़े सांवराराम कुम्हार को नीचे उतारने के प्रयास शुरू करने से पूर्व जेठाना बिजली घर से बिजली आपूर्ति बंद करवाई। बिजली आपूर्ति बंद होने की जानकारी मिलने पर सांवराराम एक टावर से दूसरे टावर के मध्य तारों पर चलने लगा। सांवराराम सवेरे 4 बजे तक कुल 19 बार इधर से उधर चहलकदमी करता रहा। ग्रामीणों की समझाइश व सिविल डिफेंस के प्रयासों के बाद आखिरकार सांवराराम को सकुशल नीचे उतारा जा सका।