28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसकी नजर लग गई इस खूबसूरत शहर को, अब तो रोज दिखते हैं ऐसे नजारे

मकानों में हाथ साफ कर करीब 2 लाख रुपए का समेट ले गए।

2 min read
Google source verification
theft case increase in ajmer

theft case increase in ajmer

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में चोरों ने तीन मकानों में हाथ साफ कर करीब 2 लाख रुपए का समेट ले गए। इसमें एक वकील का मकान भी शामिल बताया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस : 1
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार क्षेत्र में वकील विजय सिंह के सूने मकान में चोरों ने देर रात धावा बोला। चोर हालाकि बड़ा हाथ नहीं मार सके। सिंह गत दिनों जयपुर किसी विवाह समारोह में गए हुए थे। शनिवार को उनके अजमेर लौटने पर उसने घर के ताले टूटे देखे व सामान बिखरा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मकान मालिक विजय सिंह के अनुसार चोर एक रसोई गैस सिलेंडर, सिक्के व अंगूठी आदि चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 30 से 35 हजार बताई गई है।

केस : 2
महाराणा प्रताप नगर स्थित एक बंद मकान में चोरों ने वारदात का अंजाम देने का प्रयास किया लेंकिन गेट पर लगे सेंसर के कारण हूटर बजने से चोर केवल प्रवेश द्वार पर लगे ताले को ही तोड़ सके। मकान मालिक ब्रह्मपुरी निवासी अनुज यादव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मकान बनाया है उसमें सप्ताह में एक दो बार जाते हैं। शनिवार को जब वह मकान पर पहुंचे तो मकान के प्रवेश द्वार का ताला टूटा मिला। यादव ने बताया कि उनके मकान के गेट में सुरक्षा प्रणाली लगा रखी है जिससे सेंसर के टूटते ही सायरन वाला हूटर बजने लगा आवाज सुन कर चोर मौके से भाग गए। वारदात में कोई नुकसान नहीं हुआ केवल बर्फ काटने के सूुए से प्रवेश द्वार के ताले को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

केस : 3
धौलाभाटा स्थित चौहान कॉलोनी निवासी अनिल चौहान के मकान से अज्ञात चोर करीब पौने दो लाख रुपए का माल उड़े। वारदात के वक्त अनिल व उसके परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। अनिल ने बताया कि चोर 27 हजार नकददी, जेवर, टॉप्स, पाजेब कपड़े अटैची आदि चुरा कर ले गए। चौहान ने बताया कि चोर आईडी प्रूफ, अटैची, कपड़े पास ही खेत में छोड़ गए।