20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Theft case: दुकान के तोड़े ताले, सात हजार रुपए पार

चोरों ने आसपास की एक-दो दुकानों के तोले तोडऩे की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली।

Google source verification

अजमेर. शहर में चोरी-लूट की वारदात लगातार जारी है। मंगलवार को चोरों ने गुरुद्वारा चौक स्थित फुटवियर की दुकान का ताला तोडकऱ (lock break) सात हजार रुपए उड़ा लिए। चोरों ने आसपास की एक-दो दुकानों के तोले तोडऩे की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली।

Read More: हैलोजन की रोशनी से 150 लोगों की आंखों में संक्रमण

प्रेम सिंगारिया ने बताया कि उनकी गुरुद्वारा चौक में फुटवियर की दुकान है। उन्हें तडक़े 4 बजे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ताले तोडऩे (shops lock) की जानकारी मिली। वे घर से तुरन्त दुकान पहुंचे। अंदर देखने पर उन्हें सामान बिखरा दिखा। चोर दुकान के काउन्टर (counter) से करीब सात हजार रुपए कैश ले उड़े। चोरों ने उनके पड़ौसी गनी भाई की दुकान के ताले तोडऩे की कोशिश की। डबल लॉक होने से वे कामयाब नहीं हो सके। कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

Read More: ब्यावर नगर परिषद सभापति पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण, परिणाम का इंतजार

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
प्रेम ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों-नशेडिय़ों (drug edicts)का जमावड़ा रहता है। वे आए दिन संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इससे दुकानदार और क्षेत्रवासी परेशान हैं। पुलिस गश्त (police search)भी नियमित नहीं होती है। इसके चलते लोगों में नाराजगी भी है।

Read More: RPSC: डॉक्यूमेंट्स कराएं चेक, वरना नहीं मिलेगा आपको यह अवसर

फैक्ट फाइल..
16 सितंबर-दरगाह क्षेत्र में लंगरखाना गली स्थित मोहम्मद अरशद की नगीने की दुकान से 2.50 लाख रुपए के नगीने-अंगूठियों की चोरी।
28 सितंबर- पुरानीमंडी स्थित साड़ी की दुकान से चोर गल्ले में रखे 2.50 लाख रुपए लेकर चम्पत हो गया था।
17 अक्टूबर-अजमेर विकास प्राधिकरण के सामने स्थित पान की दुकान से चोर 1 लाख रुपए का माल और नकदी ले उड़े।
25 नवंबर-चोरों ने सुभाष नगर इलाके में तीन दुकानों के तोले तोडकऱ लाखों का माल उड़ाया।

Read More: Municipal elections 2019 : ब्यावर में सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू भाजपा व कांग्रेस में मुकाबला