25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेराइट्स को मिल रहा स्पेशल दिवाली गिफ्ट, कुछ लोगों पर बरस रही लक्ष्मी

www.patrika.com/rajasthan-news

3 min read
Google source verification
theft case register in ajmer

theft case register in ajmer

अजमेर.

दीपोत्सव से पहले चोर गिरोह ने शहर में धमाल मचा रखा है। शहर पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था के चलते चोर गिरोह के हौंसले बुलंद है। गिरोह दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीस घंटे में गिरोह ने शहर में ऑटो मोबाइल व्यवसायी, चिकित्सक और शिक्षिक के मकान और केसरगंज इलाके में दुकान से दुकानदार का पर्स समेत सैंतीस लाख का माल समेट दिया। मामले में पीडि़तों की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज, अलवर गेट और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

केस-1 : सेंध लगा उडाए 12 लाख

पालबीसला क्रिश्चियन कॉलोनी में चोर दिनदहाड़े निजी अस्पताल के लाइब्रेरियन व शिक्षिका के मकान में चोरी की वारदात अंजाम दे गए। चोर मकान के पिछले हिस्से में खिडक़ी तोडकऱ दाखिल हुए। अलमारी का लॉकर तोडकऱ 12 लाख रुपए की ज्वैलरी-नकदी चुराकर ले गए। अलवर गेट थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

नर्सिंग होम में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष अनिल करनेलियस परिवार के साथ मदार क्षेत्र में रिश्तेदार की शादी की रस्म में गए थे। वापस लौटे तो मकान का सारा सामान बिखरा था जबकि मुख्यद्वार का ताला सलामत मिला। चोर मकान के पीछे खिडक़ी का ब्लॉक निकालकर भीतर दाखिल हुए। अनिल के मुताबित चोर अलमारी का लॉकर तोडकऱ करीब 12 लाख रुपए की ज्वैलरी-नकदी ले गए। अनिल के मुताबिक मंगलवार को तीन युवक एक बाइक पर आए। जो मकान से कुछ दूरी पर ठहरे। बाइक सवार दो युवक उतर कर गए और कुछ देर बाद लौट आए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

केस-2 : बीस लाख की ज्वैलरी-नकदी चोरी :

क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के ज्ञान विहार में ऑटोमोबाइल व्यवसायी के मकान के दिनदहाड़े ताले तोडकऱ बीस लाख रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर गए। पीडि़त की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी अनीश कुमार राठी पुत्र गोपीकिशन राठी ने रिपोर्ट दी कि वह बीते माह के अंत में परिवार के साथ नसीराबाद चला गया। नसीराबाद में उसकी ऑटो मोबाइल्स की दुकान है। रात 11 बजे लौटे तो मकान के मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला। मकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर मकान में इत्मिनान से चोरी की वारदात अंजाम देकर निकल गए। उन्होंने उसके और उसके भाई के कमरे की अलमारी तोडकऱ उसकी मां, पत्नी और भाभी के करीब 60 तोला सोने व सवा किलो चांदी की जेवर व सिक्के चोरी कर ले गए।

अलमारी से 60 हजार रुपए की नकद भी थी। चोरी गए माल की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने राठी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। राठी के मुताबिक चोर ने रैकी करके वारदात को अंजाम दिया। चोर ने उन अलमारी के ताले तोड़ जिनमें ज्वैलरी व नकदी रखी थी। संभवत: मकान के आसपास काम करने वाले मजदूर है जो उनके घर से निकलने के बाद तुरन्त वारदात अंजाम देकर निकल गए। पुलिस ने राठी के मकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्धों की पड़ताल शुरू कर दी।

केस 3 : सूने मकान से 5 लाख पार :
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चिकित्सक के सूने मकान से चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात अंजाम दे गए। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चिकित्सक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार वैशालीनगर राम विहार कॉलोनी निवासी डॉ. राजेश शर्मा जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में तैनात है। वह परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। शाम को वापस लौटे तो मकान के मुख्यद्वार के ताले टूटे मिले। चोर मकान के ताले तोडकऱ अलमारी से उनकी पत्नी के सोने-चांदी की ज्वैलरी व नकदी चुरा ले गए। ज्वैलरी की कीमत करीब साढ़े 4 से 5 लाख रुपए है। पुलिस ने डॉ. शर्मा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्जकर लिया।

केस-4 : दुकान से उड़ा नकदी से भरा बैग
केसरगंज इलाके में चोर दिनदहाड़े दुकानदार को बातों में फांसकर नोट से भरा बैग उड़ा ले गए। दुकानदार को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़। बैग में 40 हजार रुपए की रकम थी। उसने मामले की शिकायत क्लॉक टावर थाने में दी है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग