7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन में चोरी की वारदात, 45 लाख का सोना किया बरामद

बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन के स्लीपर कोच से चोरी हुए 8.48 किग्रा सोने के आभूषण मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद के एक ज्वैलर्स के यहां से एक किलो 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 28, 2019

बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन में चोरी की वारदात, 45 लाख का सोना किया बरामद

बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन में चोरी की वारदात, 45 लाख का सोना किया बरामद

अजमेर. बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन के स्लीपर कोच से चोरी हुए 8.48 किग्रा सोने के आभूषण मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने गुजरात अहमदाबाद के एक ज्वैलर्स के यहां से एक किलो 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। प्रकरण में जीआरपी टीम तीन किलो ४७० ग्राम सोना व ६५० ग्राम चांदी की बरामद कर चुकी है।

पुलिस के अनुसार माल बिकवाने में सिरोही पालड़ी निवासी भावेष सोना उर्फ भावेष भाई की निशानदेही पर अहमदाबाद माणक चौक स्थित सोना की खरीद फरोख्त करने वाली फर्म मेहूल बुलियन के मालिक अमूलख भाई उर्फ ठक्कर काका से 1 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए है। प्रकरण में अब तक आठ गिरफ्तारी के साथ अहमदाबाद माणक चौक स्थित सोना बुलियन फर्म के मालिक से 2.900 किग्रा सोना बरामद किया जा चुका है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 10 लाख है। बरामदगी में अनुसंधान अधिकारी श्यामलाल मीणा व एएसआई मनोज कुमार चौहान, दिलीपसिंह व मानसिंह की विशेष भूमिका है।

मामला एक नजर

पुलिस के अनुसार 8 जनवरी को परिवादी नरेन्द्र कुमार व विपुल रावल ने लिखित रिपोर्ट दी कि 6 जनवरी को ट्रेन में सफर के दौरान बोरीवली से उदयपुर के बीच ट्रेन में चोर बैग ले गए। इसमें 8.48 किग्रा सोने के आभूषण हैं। अनुसंधान में गिरफ्तार आरोपियों ने भावेष सोनी के जरिए सोना अहमदाबाद में बेचना कबूला। पुलिस ने अहमदाबाद के माणक चौक स्थित ज्वैलर्स से सोने की ज्वैलरी बरामद की है।

अब तक आठ गिरफ्तार

मास्टर माइंड) दीपक जोशी उर्फ दीप्पीया, सुरेश कुमार उर्फ टोपी उर्फ सूर्या, नरपतकुमार माली, दिनेश चौधरी, लक्ष्मण कुमार माली उर्फ लक्की, जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू, दलपतसिंह उर्फ राहूल सिंह सोलंकी तथा माल बिकवाने में मददगार भावेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में जालौर निवासी मुकेश विश्नोई उर्फ पंकज व रमेश चन्द विश्नोई और ढलाई करने वाले की तलाश है। माणक चौक अहमदाबाद निवासी शेरसिंह उर्फ संदीप व अन्य युवक की तलाश है। शेर सिंह को भावेष ने सोना बेचा था।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग