
रेलवे कर्मचारियों के सूने क्वार्टर में चोरी, जेवर-नकदी पर हाथ साफ
अजमेर. जीएलओ डीआरएम ऑफिस के पास रेलवे कॉलोनी में चोर दो सूने क्वाटर में हाथ साफ कर गए। खास बात यह रही कि चोर दोनों क्वार्टर में खिड़की के सरिए व पलड़ तोड़कर दाखिल हुए। चोर यहां से नकदी, ज्वैलरी के साथ कीमती सामान चुराकर ले गए। रेलवे कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
केस-1
चोरी की पहली वारदात रेलवे कर्मचारी योगेन्द्रसिंह चौहान के क्वार्टर में पेश आई। चौहान ने बताया कि वह ट्रेन ड्यूटी के चलते अक्सर बाहर रहता है। वह 30 सितम्बर शाम को लौटा तो क्वार्टर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। कमरे की बगल की खिड़की के सरिए टूटे मिले। चोर खिड़की तोड़कर दाखिल हुए। चौहान ने बताया कि चोर क्वार्टर में से सोने की ज्वैलरी, 12 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, चार्जर, चिल्लर व पूजा में रखा गुल्लक भी उठा ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपए है।
केस-2
चोरी की दूसरी वारदात रेलवे के लोको वर्कशॉप के कर्मचारी रमेशचन्द मीणा के क्वार्टर में पेश आई। ससुर किशनलाल ने बताया कि दामाद रमेशचन्द मीणा के पिता की मृत्यु 26 सितम्बर को होने पर वह अपने पैतृक गांव चले गए। क्वार्टर को उन्होंने 29 सितम्बर को देखा तब ठीक था लेकिन 30 सितम्बर की सुबह सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर खिड़की तोड़ कर क्वार्टर में दाखिल हुए। चोर अलमारी को तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, 25 हजार रुपए की नकदी और कमरे में लगाई एलईडी टीवी ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपए है।
केस-3
पालरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया में चोर किराणा स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दे गए। पीडि़त ने आदर्शनगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया। एएसआई भूरी सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर को बड़लिया तालाब का बाडिय़ा निवासी उगमसिंह रावत ने रिपोर्ट दी। जिस में बताया कि उसकी पालरा रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में उसकी किराणा स्टोर है। वह २ अक्टूबर को सुबह दुकान पहुंचा तो शटर खुला मिला। चोर शटर ऊंचा कर दुकान से शक्कर के दो कट्टे, खाद्य सामग्री के अलावा गुटखा, बीड़ी, सिगरेट समेत १२ हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
Published on:
04 Oct 2021 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
