अजमेर.
शहर में चोरियों का सिलसिला जारी है। अलमारी की डुप्लीकेट चाबी (duplicate key) बनाने आए चोरों ने करीब दस-बारह तोला सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv ffotege) भी चेक किए हैं। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Read More: Accident: अचानक बाइक के सामने आई कार, फिर हुआ ये हाल
आदर्श नगर में अजय देव सिंह शक्तावत का मकान है। उन्होंने आदर्श नगर थाना को दी शिकायत में बताया कि 8 जनवरी को उनके घर के सामने से दो डुप्लीकेट चाबी (duplicate key) बनाने वाले गुजर रहे थे। उनकी भाभी ने उन्हें आवाज देकर बुलाया। भाभी ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनाने को कहा। इस पर दोनों व्यक्ति चाबी बनाने में जुट गए। एक चाबी बनाने के बाद दोनों ने अलमारी (almirah) के निचले हिस्से की चाबी भी बनवाने कहा।
Read More: weather: कुछ बढ़ा तापमान, बना हुआ है सर्दी का असर
गायब हुए आभूषण
हेमलता ने बताया कि दोनों को नीचे के सेफ की चाबी (safe key) बनाने ने उन्होंने इंकार कर दिया। इस दौरान दोनों को एक-दो बॉक्स का ताला तोडऩे के लिए भी कहा, तो दोनों ने कामकाज के बाद मजदूरी लेकर चले गए। उन्होंने हाल में एक समारोह में जाने के लिए अलमारी खोली तो उसमें सोने-चांदी के आभूषण (jewellery) गायब मिले। इनमें सोने की छह अंगूठियां, रखड़ी, बच्चों की अंगूठियां, तीन जोड़ी चांदी के पायजेब, कानों की बालियां, हार और अन्य आभूषण शामिल हैं। गायब हुआ सोना करीब 10 से 12 तोला है। इसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपए है।
Read More: Court: कोर्ट के ऑडर्र से मची खलबली, तुरन्त हुआ ये काम
पुलिस ने बताई तीन लाख की चोरी?
पीडि़त परिवार ने 7 से 8 लाख की चोरी होना बताया है। जबकि आदर्श नगर थाना (adarsh thana police) पुलिस तीन लाख की चोरी बता रही है। चुराए गए आभूषण की संख्या-मात्रा में भी फर्क बताया गया है।
Read More:RPSC News : अब आएगा आरएएस का परिणाम