scriptTheft: आई थी भतीजे के शादी में, नहीं सोचा था होगा ये हाल | Theft: Womens purse theft in marriage ceremony | Patrika News
अजमेर

Theft: आई थी भतीजे के शादी में, नहीं सोचा था होगा ये हाल

मारोह स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं।

अजमेरNov 26, 2019 / 02:57 pm

raktim tiwari

theft in ajmer

theft in ajmer

अजमेर. शादी समारोह में चोरी के मामले थम नहीं रहे। कोतवाली इलाके में एक वैवाहिक कार्यक्रम (marriage ceremony) में आई महिला का गहनों और रुपए से भरा बैग पार हो गया। महिला ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

लॉटरी में जीती कांगेस प्रतयाशी शारदा मितलवाल – भाजपा की अनिता मित्तल को हराया

ब्यावर रोड चूंगी चौकी सुभाषनगर (देवनगर) निवासी जयश्री पत्नी मनोज ने रिपोर्ट में बताया कि वह 23 नवंबर को अपनी माता के साथ भतीजे के शादी समारोह (marriage) में हिस्सा लेने विजयलक्ष्मी पार्क आई थी। उनके पास एक हैंड बैग और पर्स था। बैग में 21-21 हजार रुपए के दो लिफाफे और 15 हजार रुपए का एक लिफाफा था।
यह भी पढ़ें

Municipal elections – 2019 : नसीराबाद नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद वोटिंग करते हुए ,देखें वीडियो

इसके अलावा सोने-चांदी के गहने भी रखे थे। वे समारोह (function) में सोफे पर बैठी थी। इशी दौरान अज्ञात चोर उसका बैग ले उड़ा। तलाशने पर चोर आसपास में नजर नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। इस मामले में समारोह स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज (cctv) भी चेक किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

1.92 लाख किसानों को नहीं मिलेगी 16.5 करोड़ की सब्सिडी

यह भी पढ़ें

RPSC : आरएएस मुख्य परीक्षा : पांच महीने बाद भी बे-नतीजा

बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले
ऑनलाइन ठगी के मामले शहर में बढ़ रहे हैं। बीते पांच महीने में लाखों रुपए लोगों के खाते-एटीम से निकल गए। पुलिस थानों के कागजों में रिपोर्ट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें

RPSC: डॉक्यूमेंट्स कराएं चेक, वरना नहीं मिलेगा आपको यह अवसर

ज्यादातर मामलों में पीडि़तों को कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस लूटा गया कैश वापस नहीं दिला पाई। लेकिन रकम उडऩे के मामलों में पीडि़त भी कम जिम्मेदारी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें

सरवाड़ में फिर दबोचे घूसखोर,एक माह में एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें

होटल के कारिन्दों ने ही दी थी चोरी की वारदात अंजाम

Home / Ajmer / Theft: आई थी भतीजे के शादी में, नहीं सोचा था होगा ये हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो