14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो तरह के ही होंगे सफाई ठेके, डिपो से भी उठाना होगा कचरा

- उत्तर-विधानसभा क्षेत्र में लागू होगी प्रायोगिक व्यवस्था -वाहनों पर लगेंगे जीपीएस सिस्टम, मकानों पर लगेंगे क्यूआर कोड शहर की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन अभिनव प्रयोग करेगा। इसके तहत तीन चरणों में दिए जाने वाले सफाई ठेेके के कार्य में अब बदलाव किया गया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 27, 2023

दो तरह के ही होंगे सफाई ठेके, डिपो से भी उठाना होगा कचरा

दो तरह के ही होंगे सफाई ठेके, डिपो से भी उठाना होगा कचरा

शहर की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन अभिनव प्रयोग करेगा। इसके तहत तीन चरणों में दिए जाने वाले सफाई ठेेके के कार्य में अब बदलाव किया गया है। ठेकेदार को घरों से कचरा संग्रहण के साथ छोटे क्षेत्रीय डिपो से भी कचरा उठाना होगा। इससे ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर कचरा त्वरित गति से पहुंचेगा और आबादी क्षेत्र में स्वच्छता रहेगी। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से उत्तर विधानसभा क्षेत्र में इस व्यवस्था को प्रायाेगिक तौर पर लागू किया जाएगा।

फिलहाल यह सफाई के इंतजाम

वर्तमान में शहर में उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में तीन चरणों में सफाई होती है। इसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण, डिपो से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक कचरा परिवहन व सफाई कर्मियों के जरिए वार्डवार सफाई की जाती है। इसमें तीनों कार्यों के ठेके अलग-अलग दिए जाते थे। कई बार इनमें समन्वय या संसाधनों के कमी के कारण कचरे का परिवहन ठीक तरह से नहीं होता था। कचरा उठने में देरी से क्षेत्र में वातावरण प्रदूषित होता था। इसमें अब बदलाव की योजना है।

दिसम्बर-जनवरी से होगी नई व्यवस्था

निगम प्रशासन उत्तर-विधानसभा क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर नई ठेका प्रणाली लागू करेगा। इसके तहत अब सफाई ठेका दो चरणों में दिया जाएगा।अब डोर टू डोर व डिपो से कचरा उठाने का काम एक ही ठेकेदार को करना होगा। डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगेगा जिससे वाहन की लोकेशन पता चल सकेगी। इसी क्रम में मकानों के बाहर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। जिसे स्केन कर ठेकेदार को संबंधित मकान से कचरा संग्रहण को प्रमाणित करना होगा। ।

मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम

शहर की संपूर्ण सफाई प्रणाली का कंट्रोल रूम पटेल मैदान में बनी दुकानों में रहेगा। यहां कार्यालय के लिए बनी दुकानों में कम्प्यूटर प्रणाली लगने के बाद तमाम सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग हाईटेक रूप में की जाएगी।

इनका कहना है

नवीन व्यवस्था उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से की जा रही है। इसमें तकनीकी निविदा प्रक्रिया प्रोसेसिंग में है। आचार संहिता हटने के बाद निविदाएं खोली जाएंगी। प्रयोग सफल होने पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी यही प्रणाली लागू करने की योजना है।

ब्रजलता हाड़ा, महापौर,नगर निगम अजमेर।