25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident in Ajmer : फिर बेपटरी हुए एलटी वैगन के पहिए

टला बड़ा हादसा : ढाई घंटे बाधित रहा रेल यातायात

2 min read
Google source verification
Train Accident in Ajmer : फिर बेपटरी हुए एलटी वैगन के पहिए

Train Accident in Ajmer : फिर बेपटरी हुए एलटी वैगन के पहिए

नसीराबाद.

नसीराबाद रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एकबार फिर सेना के यार्ड से मदार ले जाए जा रहे बॉबयन एलटी वैगन के पहिए बेपटरी (Train Accident In Ajmer )हो गए। लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह संयोग ही था कि गत सोमवार को जिस बॉबयन एलटी वैगन का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ा था उसी वैगन के आगे के पहिए बुधवार को बेपटरी होकर स्लीपर पर जा टिके। समय रहते इंजन चालक द्वारा इंजन रोक दिए जाने के कारण दुर्घटना होते-होते बची। लेकिन बेपटरी होने से दोनों ओर का रेल यातायात बाधित हो गया।


गत सोमवार को इसी वैगन के दूसरी पटरी पर चढ़ जाने व रेलकर्मियों द्वारा उसे दुबारापटरी पर चढ़ा दिए जाने के बाद सेना के यार्ड में वापस भेजे गए उसी वैगन को बुधवार मदार ले जाया जा रहा था। इसी क्रॉसिंग पर बुधवार दोपहर 12.30 बजे उसी वैगन के आगे के चारों पहिए पटरी से उतरकर स्लीपर पर आ गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवहन निरीक्षक शिवरतन जैन ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। इस पर सहायक मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल, सीनीयर डिवीजनल सिग्रल के दीपक वर्मा, मंडल विद्युत अभियंता अशोक मीणा, मंडल यांत्रिक अभियंता करणीसिंह, मंडल सेफ्टी अफसर पंकज मीणा, डीएसओ सोलंकी सहित रेलवे कर्मचारी व अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। इस बीच अजमेर से दुर्घटना टूल यान भी मौके पर पहुंच गया और जैक की सहायता से बेपटरी हुए वैगन के पहियों को दुबारा पटरी पर चढ़ाकर अधिकारियों की देख-रेख में उसे नसीराबाद के प्लेटफार्म संख्या 2 पर लाया गया। क्रॉसिंग से वैगन हटने के बाद यातायात लगभग 3 बजे सुचारू हो पाया। इस कारण जोधपुर-इंदौर व इंदौर-जोधपुर ट्रेन लगभग एक घंटा देरी से रवाना हो सकी।

रेलवेकर्मियों की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिह्न

एक हफ्ते में तीसरा डी-रेलमेंट
अजमेर जिले में पिछले एक सप्ताह में रेलगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने की तीसरी घटना ने रेलकर्मियों की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अजमेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के पहले पॉइंट के पास बुधवार को जबलपुर से अजमेर आ रही यात्री ट्रेन इंजन का पहिया पटरी से उतर गया था। जब सोमवार को नसीराबाद में एलटी वैगन क्रॉसिंग पर दूसरी पटरी पर चढ़ा था और रेल कर्मचारियों ने अधिकारियों की देख-रेख में उक्त वैगन को पुन: पटरी पर खड़ा कर उसे रेलवे के यार्ड में भेज दिया था। रेलवे की ओर से उसी वैगन को बुधवार को वापस मदार के लिए रवाना किया जाना था और उस वैगन का उसी स्थान पर आकर पटरी से उतर जाना यह जाहिर करता है कि वैगन की रेलवे अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से जांच ही नहीं की गई और वैगन को रवाना करने की अनापत्ति दे दी गई।