25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर आए मैसेज ने उड़ाए होश,एटीएम से साढ़े तीस हजार रुपए पार

पीडि़त का खाता ग्राम पंचायत मांगलियावास स्थित बैंक शाखा में है, बैंक जाकर पता किया तो पता चला अहमदाबाद से किसी ने निकाली है रकम

less than 1 minute read
Google source verification
thirty thousand cash theft from ATM

मोबाइल पर आए मैसेज ने उड़ाए होश,एटीएम से साढ़े तीस हजार रुपए पार

अजमेर.

आधुनिक जमाने में रकम सुरक्षित है न जेवरात। इंसान का जीवन भी खतरे से खाली नहीं है। पहले बैंक खातों को महफूज मानना जाता था। अब लेन-देन ऑनलाइन हुआ तो साइबर अपराध(cyber crime) बढ़ गए। कोई बदमाश बैंक का कर्मचारी बनकर एटीएम की जानकारी मांग लेता है तो कोई गुमराह कर बैंक खाते की डिटेल।
दूसरी ओर अजमेर जिले के जेठाना गांव निवासी एक युवक तो इन सबके बगैर ही शिकार हो गया। उससेे किसी ने भी एटीएम व बैंक खाता सम्बन्धी कोई जानकारी नहीं मांगी। इसके बावजूद उसके खाते से नकदी पार हो गई। युवक को पता तो तब चला जब अलग-अलग नकदी निकासी के मोबाइल पर मैसेज आए।

बैंक से कराया अवगत

पीडि़त युवक के अनुसार एटीएम से अज्ञात बदमाश ने 9 व 10 जुलाई को ₹30500 की राशि निकालकर चपत लगा दी। वहीं पीडि़त को बुधवार को अपने एटीएम से पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत मांगलियावास बैंक शाखा पहुंचकर मामले की शिकायत बैंक मैनेजर को दी। जेठाना निवासी मुकेश पुत्र देवाराम तेतरवाल के बैंक खाते से राशि निकालने के बार-बार एसएमएस आते रहे। शाखा प्रबंधक ने बैंक की पासबुक की एंट्री कर जानकारी ली तो उसमें मंगलवार को भी 2 बार 10 हजार की राशि निकाली गई।

अहमदाबाद से निकाली रकम


जेठाना निवासी युवक के खाते से यह सारी राशि अहमदाबाद में निकाली जा रही थी। पूछताछ में पीडि़त ने बताया कि उसे ना तो किसी का फ ोन आया ना ही किसी ने ओटीp मांगे। किसी ने बैंक संबंधित कोई जानकारी नहीं ली। बैंक में पासबुक की एंट्री के मुताबिक मंगलवार व बुधवार को दो दिनों में कुल ₹30500 की राशि निकालकर पीडि़त को चपत लगा दी।