अजमेर. लोकतंत्र के उत्सव में थर्ड जेण्डर मतदाताओं का उत्साह भी देखते ही हन रहा था। किन्नर गुरू सलोनी बाई ने बड़ा दिया है। अजमेर में विधानसभा चुनाव में किन्नर समाज (थर्ड जेण्डर) के मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। मतदान के बाद किन्नग गुरू सलोनी बाई ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी मतदान करें। मतदान हमारा अधिकार है। मतदान के लिए हर व्यक्ति अपना काम छोड़ कर पहुंचें। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के धानमंडी स्थित ममैंया के चौक में किन्नर समाज के सदस्यों ने मतदान किया। किन्नर गुरू ने कहा कि हम लोगों ने वोट डाला है। हमारा अधिकार है। हमने सबी किन्नर समाज को वोट डालने को कहा है। लोकतंत्र का पहला अधिकार है वोट डालना चाहिए। आज वोट डालने के बाद अच्छा लग रहा है। बहुत खुशी और बहुत उत्साह है। कोई भी सरकार बने देश, राज्य उन्नति करें, देशवासी खुशहाल रहे।