23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 करोड़ के मालिक इस कांग्रेस प्रत्याशी के पास नहीं है खुद की कार

हलफनामे में दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

May 01, 2019

this candidate don't have his own

80 करोड़ के मालिक इस कांग्रेस प्रत्याशी के पास नहीं है खुद की कार

अजमेर.

लोकसभा चुनाव में अजमेर से कांग्रेस के टिकिट पर भाग्य आजमा रहे रिजु झुनझुनवाला के पास भले ही करोड़ों की संपत्ति है। लेकिन उनके नाम कार नहीं है। उनकी ओर से दिए हलफनामे से तो यही साबित होता है।

रिजु झुनझुनवाला के पास 29.76 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इनमें बैंक में जमा 3.41 करोड़, निवेश करीब 22.86 करोड़, मूल्यावान धातु व वस्तुएं 2.18 करोड़ सहित अन्य शामिल है। खुद के नाम 50.12 करोड़ की अचल संपत्ति भली है। वहीं उनकी पत्नी अमृता के पास भी 3.31 करोड़ की चल संपत्ति है। लेकिन उनके पास भी वाहन नहीं है। लेकिन उनकी पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है। उनके बेटे जवाहर के नाम भी 2.20 करोड़ की संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार तीने के पास वाहन नहीं है। उल्लेखनीय है कि रिजु झुनझुनवाला अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी है। भाजपा की ओर से उनके सामने किशनगढ़ के पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी मैदान में है।